CG Crime News डबल मर्डर: माँ-बेटी की निर्मम हत्या,घर में माँ-बेटी की रक्त रंजिश मिली लाश…मचा हड़कम्प,जाँच में जुटी पुलिस….
रायपुर ज़िले में पिता ने अपनी बेटी और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया




नया भारत डेस्क : रायपुर ज़िले में पिता ने अपनी बेटी और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी फरार होने की फिराक में था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक, घटना खरोरा थाना क्षेत्र के घेवरा गांव की है। आरोपी योगेश वर्मा 47 वर्ष अपनी पत्नी जानकी वर्मा 44 वर्ष और बेटी आरती वर्मा 22 वर्ष के साथ रहता था। योगेश नशे का आदि है और आए दिन पत्नी से विवाद करता रहता था। आरोपी छोटी बेटी का विवाह नहीं होने से परेशान था।
बताया जा रहा है कि वो अपनी बड़ी बेटी के साथ छोटी बेटी की भी शादी करना चाहता था, लेकिन छोटी बेटी की शादी तय नहीं हुई। रिश्ता नहीं होने की वजह योगेश अपनी पत्नी को मानता था। आए दिन शराब के नशे में पत्नी से गाली गलौज कर मारपीट करता था। सोमवार की रात भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद और झुमाझटकी शुरू हुई। बेटी आरती बीच बचाव में पहुंची तो आरोपी अक्रोशित हो गया और घर में रखे कुल्हाड़ी से उसके ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद पत्नी पर भी ताबड़तोड़ वार किया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।