CG आरक्षक सस्पेंड : ED ने करोड़ों रुपए कैश के साथ किया था गिरफ्तार,एसएसपी ने किया निलंबित,जाने मामला…
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के करोड़ों रुपए कैश के साथ गिरफ्तार आरक्षक भीम सिंह यादव को दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने सस्पेंड कर दिया है। भीम और उसके साथी असीम दास उर्फ बप्पा से ईडी पूछताछ कर रही है। इन दोनों के कनेक्शन डी कंपनी से जुड़े हैं।




CG constable suspended
नया भारत डेस्क : महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के करोड़ों रुपए कैश के साथ गिरफ्तार आरक्षक भीम सिंह यादव को दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने सस्पेंड कर दिया है। भीम और उसके साथी असीम दास उर्फ बप्पा से ईडी पूछताछ कर रही है। इन दोनों के कनेक्शन डी कंपनी से जुड़े हैं।
दरअसल, ईडी की 7 सदस्यीय टीम ने 2 नवंबर को हाउसिंग बोर्ड जामुल में छापेमार कार्रवाई की थी। यहां रह रहे पेशे से ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा के घर ईडी पहुंची। जहां उसके घर का ताला तोड़कर अंदर रखे ढाई करोड़ रुपए कैश जब्त किया था।
इससे पहले ईडी ने रायपुर स्थित एक होटल की पार्किंग और कमरे से 5.39 करोड़ रुपए कैश जब्त किया था। इस दौरान बप्पा के साथ दुर्ग पुलिस में पदस्थ सिपाही भीम भी ईडी के रडार पर आ गया। जिसे ऑनलाइन सट्टा ऐप के नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया।