CG - हवा में लटके कलेक्टर और अधिकारी : साहब ही हो गए अव्यवस्था के शिकार, रोपवे ट्रॉली से चैत्र नवरात्रि की तैयारी देखने पहुंचे थे मंदिर….

नवरात्र मेले के व्यस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर संजय अग्रवाल अव्यवस्था का शिकार हो गए। डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक लेने पहुंचे जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल की ट्राली हवा में ही लटक गई।

CG - हवा में लटके कलेक्टर और अधिकारी : साहब ही हो गए अव्यवस्था के शिकार, रोपवे ट्रॉली से चैत्र नवरात्रि की तैयारी देखने पहुंचे थे मंदिर….
CG - हवा में लटके कलेक्टर और अधिकारी : साहब ही हो गए अव्यवस्था के शिकार, रोपवे ट्रॉली से चैत्र नवरात्रि की तैयारी देखने पहुंचे थे मंदिर….

राजनांदगांव। नवरात्र मेले के व्यस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर संजय अग्रवाल अव्यवस्था का शिकार हो गए। डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक लेने पहुंचे जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल की ट्राली हवा में ही लटक गई। दरअसल आज दोपहर 12 बजे ऊपर मंदिर छीरपानी हॉल में कलेक्टर संजय अग्रवाल चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक लेने पहुंचे थे और बैठक के बाद वे ऊपर मंदिर पहाड़ी पर निरीक्षण करने रोपवे से जा रहे थे।

लेकिन बैठक में सुचारू रूप से बिजली प्रदान करने का वादा करने वाली बिजली विभाग ने उसी समय लाईट गोल कर दी। जिस समय उनकी ट्राली ऊपर जा रही थी। जैसे तैसे मंदिर ट्रस्ट के द्वारा जनरेटर चालू कर ट्राली को ऊपर भेजा गया। ट्राली ऊपर जाने के बाद लाईट भी आ गई।