ग्राम पंचायत बसकर के ग्रामीण हुए लामबंद ...बाहरी लोगों के नाम अवैध पट्टा जारी होने के संबंध में sdm को सौंपा ज्ञापन...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

ग्राम पंचायत बसकर के ग्रामीण हुए लामबंद ...बाहरी लोगों के नाम अवैध पट्टा जारी होने के संबंध में sdm को सौंपा ज्ञापन...

नयाभारत

संदीप दुबे✍️✍️✍️  

भैयाथान  -  विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बसकर के ग्रामीणों के द्वारा काबिज भूमि सहित घर बाड़ी अन्य दूसरे व्यक्तियों के नाम पर होने व  अवैध पट्टा जारी होने के संबंध में बीते सोमवार को एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपकर जांच करने की मांग की है।

 मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बसकर के ग्रामीणों ने अपने सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि हमारे पूर्वजों के द्वारा काबिज भूमि पर खेत बाड़ी घर बनाकर हम कई पीढ़ियों से निवासरत हैं।इन्ही काबिज भूमि का यहां के कई ग्रामीणों को सिंहदेव,हरेली सहेली योजनांतर्गत पट्टे भी मिले हुए हैं लेकिन राजस्व अभिलेख में वह दर्ज नहीं है। इसके उलट घर बाड़ी सहित अन्य काबिज भूमि का पट्टा बाहरी दूसरे व्यक्तियों के नाम बना हुआ है ऐसे लोग कभी भी इस जमीन पर काबिज नही रहे हैं लेकिन राजस्व अभिलेख में उनका नाम अंकित है।ऐसे में भास्कर पारा में कॉलरी खुलने वाला है ग्रामीण तो उस भूमि पर काबिज हैं और कमा खाकर  अपना जीवकोपार्जन भी कर रहे हैं लेकिन भू अभिलेख में बाहरी व दूसरे व्यक्तियों के नाम दर्ज होने से घर बाड़ी से बेदखल,बेघर होने व हाथ कुछ नहीं मिलने का डर भी सता रहा है।ग्रामीणों ने ग्राम के समूचे जमीन का मौका जांच भौतिक सत्यापन व चिन्हांकन करते हुए वास्तविक कब्जाधारियों को पट्टा जारी करने सहित अवैध पट्टों को निरस्त करने की मांग की है।

  इस दौरान जनपद सदस्य सुनील साहू, उप सरपंच बसंत लाल, बंकट प्रताप सिंह, राम प्रताप, करमू,अवध कुर्रे,सुबेलाल,रामचंद्र,फुलेश्वरी, मनिजर,रामप्रसाद,संतलाल,जीतो बाई,विजय सिंह,कन्हैयालाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।