CG कैबिनेट ब्रेकिंग : CM भूपेश की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू, लिये जा सकते हैं बड़े फैसले, देखें तस्वीरें और वीडियो....
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई।




Cabinet meeting begins under the chairmanship of CM Bhupesh
नया भारत डेस्क रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू हुई।
जानकारी के मुताबिक बैठक में 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। प्रदेश में कृषि की स्थिति, खाद-बीज की उपलब्धता के अलावे 15 अगस्त को होने वाली घोषणाओं पर भी मुहर लगेगी।
काफी अंतराल के बाद ये कैबिनेट हो रही है, लिहाजा उम्मीद है कि इस कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर भी सरकार विचार कर सकती है। पिछली कैबिनेट में संविदाकर्मियों की मांगों पर प्रारंभिक चर्चा हो चुकी थी, जिसके बाद 27 फीसदी मानदेय उनका बढ़ाया गया था, लेकिन संविदा कर्मचारी अभी भी नाखुश दिख रहे हैं।
बता दें कि राज्य के संविदा एवं स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे थे जिसे कुछ दिन पहले ही वापस लिया गया हैं, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक इस कैबिनेट बैठक में भूपेश सरकार कई अहम फैसले ले सकती है.(Chhattisgarh Cabinet Meeting)
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की प्रस्तावित बैठक में संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण चर्चा होगी कांग्रेस ने यह वादा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। इसके लिए चार साल से कवायद भी चल रही है। जीएडी सभी विभागों से संविदा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी मंगा चुका है।(Chhattisgarh Cabinet Meeting)