CG ब्रेकिंग : बिलासपुर-कोलकाता की फ्लाइट में बम की सूचना, बिलासपुर एयरपोर्ट में मचा हड़कंप, यात्रियों में दहशत का माहौल, जांच करने पहुंची टीम......

कोलकाता की फ्लाइट पर बम की अफवाह से बिलासपुर एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। फ्लाइट में बम होने की सूचना पर चकरभाटा बिलासा देवी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान से पैसेंजर को उतारा। इस दौरान यात्री दहशत में थे। 

CG ब्रेकिंग : बिलासपुर-कोलकाता की फ्लाइट में बम की सूचना, बिलासपुर एयरपोर्ट में मचा हड़कंप, यात्रियों में दहशत का माहौल, जांच करने पहुंची टीम......
CG ब्रेकिंग : बिलासपुर-कोलकाता की फ्लाइट में बम की सूचना, बिलासपुर एयरपोर्ट में मचा हड़कंप, यात्रियों में दहशत का माहौल, जांच करने पहुंची टीम......

बिलासपुर। कोलकाता की फ्लाइट पर बम की अफवाह से बिलासपुर एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। फ्लाइट में बम होने की सूचना पर चकरभाटा बिलासा देवी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान से पैसेंजर को उतारा। इस दौरान यात्री दहशत में थे। 

बम की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी और प्रशासन की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई। इसके बाद बम स्क्वाड ने फ्लाइट का निरीक्षण किया। फायर ब्रिगेड और अन्य विभाग की टीमें भी इस दौरान मौजूद रही, लेकिन कोई बम नहीं मिला. इसके बाद फ्लाइट को रवाना कर दिया गया। हालांकि इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा। 

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह सुरक्षा बलों को लेकर एयरपोर्ट पहुंच गए। बम स्क्वायड के साथ ही फायर बिग्रेड की टीम को भी एयरपोर्ट बुला लिया गया। बताया जा रहा है कि फ्लाइट की जांच के बाद उसे रवाना कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षा टीम ने जांच करने के लिए जब यात्रियों को नीचे उतरने के लिए बोला, तब यात्री दहशत में आ गए। एयरपोर्ट में यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई। वहीं, फ्लाइट की जांच के बाद ओके रिपोर्ट मिलने पर फ्लाइट को रवाना किया गया।