CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इस Mall के नाइट क्लब और शराब दुकान में ED का छापा, दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी….
कोरबा और भाटापारा में ED के अफसरों ने अब डेरा डाल लिया है ।नाइट क्लब और शराब दुकानों में अफसरों ने छापा मारा। खबर है कि दोनाें ही शहरों में कुल 50-60 अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। ED raids night club and liquor shop in this Mall of Chhattisgarh
ED raids night club and liquor shop in this Mall of Chhattisgarh
नया भारत डेस्क : कोरबा और भाटापारा में ED के अफसरों ने अब डेरा डाल लिया है ।नाइट क्लब और शराब दुकानों में अफसरों ने छापा मारा। खबर है कि दोनाें ही शहरों में कुल 50-60 अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। इन शहरों में कुछ कारोबारियों के बारे में भी इनपुट मिले हैं, जिन्हें लेकर अफसर जांच कर रहे हैं।
कोरबा में टीपी नगर स्थित पाम माल के वन नाइट क्लब में ED की एक टीम जांच कर रही है। यह बार एक शराब कारोबारी परिवार से संबंधित है,जिनके रायपुर और बिलासपुर ठिकानों पर हाल ही में ED ने जांच की थी। माल के प्रबंधन से जुड़े लोग परिवहन ठेकों से जुड़े है। सूत्रों के मुताबिक कोरबा पहुंचे ED के अफसर पावर प्लांट की राख के ट्रांसपोर्टिंग के संबंध में भी जांच कर रहे हैं।
भाटापारा में ED की दूसरी टीम जांच के लिए गई है। वहां एक सरकारी शराब दुकान में जांच की जा रही है। एक सुपरवाइजर के साथ ED के अफसर पूछताछ कर रहे हैं। ED के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि शराब दुकानों में ओवररेट के जरिए बड़ी तादाद में अवैध रकम लोगों से लेकर, विभाग, और शराब के कारोबार से जुड़े लोगों का गिरोह चल रहा था।खबर लिखे जाने तक अभी फ़िलहाल पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
