CG Crime News : अस्पताल से कैदी हथकड़ी काटकर हुआ फरार, लापरवाह प्रहरी पर गिरी निलंबन की गाज, जानिए क्या है पूरा मामला.....

CIIMS अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया एक कैदी हथकड़ी काटकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है। वहीं ड्यूटी पर तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है।

CG Crime News : अस्पताल से कैदी हथकड़ी काटकर हुआ फरार, लापरवाह प्रहरी पर गिरी निलंबन की गाज, जानिए क्या है पूरा मामला.....
CG Crime News : अस्पताल से कैदी हथकड़ी काटकर हुआ फरार, लापरवाह प्रहरी पर गिरी निलंबन की गाज, जानिए क्या है पूरा मामला.....

बिलासपुर। CIIMS अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया एक कैदी हथकड़ी काटकर फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है। वहीं ड्यूटी पर तैनात प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है।


जेल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जेल बिलासपुर में बंद राजातालाब रायपुर के बंदी सरफराज अहमद उर्फ़ लवी को उंगली में चोट लगने के बाद इलाज के लिए 6 नवंबर को सिम्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जेल प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा की ड्यूटी बीती रात से लेकर आज सुबह तक उसकी निगरानी के लिए लगाई गई थी। सुबह करीब 6.30 बजे कैदी हथकड़ी काटकर अपने बिस्तर से फरार हो गया। इस मामले में प्रहरी भुवनेश्वर का कहना है कि शौच लगने के कारण उसे कैदी को हथकड़ी के साथ छोड़कर जाना पड़ा था। मगर वापस लौटने पर उसने पाया कि कैदी हथकड़ी काटकर फरार हो चुका है। जेल प्रबंधन का कहना है कि कैदी अहमद मानसिक रूप से बीमार था और उसके बाए हाथ की छोटी उंगली में चोट थी।


इस मामले में लापरवाही के चलते जेल अधीक्षक ने प्रहरी को निलंबित कर दिया है। वहीं हॉस्पिटल और आसपास की सीसी टीवी फुटेज की जांच कर फरार कैदी की तलाश की कोशिश की जा रही है। वैसे इस मामले में गंभीर सवाल यह उठता है कि कैदी अगर मानसिक रूप से बीमार था तो उसका मानसिक अस्पताल में इलाज क्यों नहीं करवाया जा रहा है। बहरहाल सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।