CG - रक्तदान महादान : लोगों को किया जागरुक, रक्तदान के जन जागरूकता के लिए जनवरी माह से शहर के 51 वार्डों में सदस्यता व जागरूकता शिविर लगाएगा छात्र युवा मंच...

CG - रक्तदान महादान : लोगों को किया जागरुक, रक्तदान के जन जागरूकता के लिए जनवरी माह से शहर के 51 वार्डों में सदस्यता व जागरूकता शिविर लगाएगा छात्र युवा मंच...
CG - रक्तदान महादान : लोगों को किया जागरुक, रक्तदान के जन जागरूकता के लिए जनवरी माह से शहर के 51 वार्डों में सदस्यता व जागरूकता शिविर लगाएगा छात्र युवा मंच...

रक्तदान के जन जागरूकता के लिए जनवरी माह से शहर के 51 वार्डों में सदस्यता व जागरूकता शिविर लगाएगा छात्र युवा मंच

राजनंदगांव : रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली सेवाभावी राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच परिवार का आज साप्ताहिक बैठक रखा गया था जिसमें रक्तदान के जन जागरूकता के लिए जनवरी माह से शहर के 51 वार्डों में सदस्यता व जागरूकता शिविर लगाएगा जाएगा साथ ही साथ आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा की तैयारी के विषय में चर्चा किया गया ।

प्रदेश संयोजक मान  नागेश यदु  ने बताया कि छात्र युवा मंच परिवार निरंतर रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है संगठन का उद्देश्य है रक्तदान को जन अभियान बनना।

संगठन रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने और जरूरतमंद लोगों को रक्त की मदद करती है संगठन रक्तदान को जन अभियान बनने के लिए निरंतर कार्य कर रही है आज साप्ताहिक बैठक में जनवरी माह से राजनांदगांव के 51 वार्डो में सदस्यता अभियान और जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा, छत्तीसगढ़ के इतिहास में सर्वाधिक रक्तदान करने वाली संगठन है । संगठन एक बड़े उद्देश्य को लेकर कार्य कर रहे हैं संगठन का उद्देश्य रक्तदान को जन अभियान बनाना साल में 365 दिन होते हैं संगठन का उद्देश्य 365 दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को आसानी पूर्वक रक्त उपलब्ध हो पाए इस उद्देश्य से निरंतर कार्य कर रही है रक्तदान को जन अभियान बनाने के लिए आज साप्ताहिक बैठक में प्रदेश संयोजक मान  नागेश यदु , छत्रपति शिवाजी महाराज रक्तवीर मंच के प्रदेश अध्यक्ष माधव साहू, प्रदेश तकनीकी व संचार प्रमुख प्रवीण मारकंडे, प्रदेश महामंत्री भागवत वर्मा, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी पुरूषोत्तम यदु , राजनांदगांव जिला अध्यक्ष हर्षिता साहू उपस्थित थे।