CG.......... भाजपा महिला मोर्चा महतारी हुकार रैली................... बस्तर जिला महिला मोर्चा रायपुर से बिलासपुर रवाना होते हुए.................




बस्तर जिला अध्यक्षा रामकुमारी यादव के नेतृत्व में आज सुबह रायपुर से रवाना
महिला मोर्चा की महतारी हुंकार रैली बिलासपुर में आयोजित आज 11 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में
जगदलपुर। महिला उत्पीड़न और कांग्रेस की सरकार में जो वादे किए थे महिलाओं को वोट हासिल किया था कि सरकार बनने के बाद सबसे पहले शराबबंदी करेंगे,, महिलाओं के वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी करेंगे, बहनों और बेटियों के साथ अनाचार की घटना, शराब की खुलेआम घर पहुंच सेवा, प्रधानमंत्री आवास योजना में महिलाओं को वंचित किया गया।
रेडी टू ईट का कार्य हरियाणा की एक निजी कंपनी को देकर महिलाओं को वंचित किया गया,, इन तमाम बातों को लेकर महतारी हुंकार रैली का आयोजन हजारों लाखों की संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की बहनें बिलासपुर में प्रदर्शन करने हेतु जा रहे हैं।