CG BJP election committee meeting : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा से 17 दावेदार,17 नामों में 5 का पैनल भेजा, दिल्ली से होगा एलान….

भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा की चुनाव समिति ने पांच नाम का पैनल तैयार किया है। इन नामों को केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दिया गया है। CG BJP election committee meeting: 17 contenders from BJP for Bhanupratappur by-election, sent a panel of 5 out of 17 names

CG BJP election committee meeting : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा से 17 दावेदार,17 नामों में 5 का पैनल भेजा, दिल्ली से होगा एलान….
CG BJP election committee meeting : भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए भाजपा से 17 दावेदार,17 नामों में 5 का पैनल भेजा, दिल्ली से होगा एलान….

CG BJP election committee meeting: 17 contenders from BJP for Bhanupratappur by-election

रायपुर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा की चुनाव समिति ने पांच नाम का पैनल तैयार किया है। इन नामों को केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेज दिया गया है। एक-दो दिन में नाम के ऐलान होने की बात कही जा रही है, क्योंकि नामांकन के लिए 17 नवंबर अंतिम तारीख है। भाजपा नेताओं की मानें तो एक पुराने या नए में से किसी एक पर फैसला हो सकता है।

 

इनमें देवलाल दुग्गा, परमानंद त्रेता,डा. गंभीर सिंह ठाकुर, उनके पुत्र हेमंत सिंह ठाकुर शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि आज सभी नामों पर विचार किया गया और घोषणा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नाम सामने आने का इंतजार किया जाएगा। उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। इसलिए जल्दबाजी नहीं है।

बैठक के बाद अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पर्यवेक्षकों ने 17 दावेदारों के नाम सुझाए थे। इनमें से 5 का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को आज ही भेजा जा रहा है, प्रत्याशी की घोषणा दिल्ली से ही होगी।

 

बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए हमने चार सदस्यीय पर्यवेक्षकों की टीम बनाई थी। रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा, संतोष पांडेय और रंजना साहू ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य लोगों से मुलाकात की, बातचीत की। बातचीत के दौरान 17 नाम विधानसभा प्रत्याशी के लिए आए थे। उन नामों पर विचार कर पांच नामों का पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेज रहे हैं। केंद्रीय चुनाव समिति उस पर निर्णय करेगी और वहां से प्रत्याशी की घोषणा करेगी।

 

भाजपा नेताओं के मुताबिक पुराने नेता के लिहाज से देखा जाए तो ब्रह्मानंद नेताम और नए में गौतम उइके में से किसी एक पर फैसला हो सकता है। हालांकि दो बार के जिला पंचायत सदस्य बंटी ठाकुर के नाम की भी चर्चा है। इसी तरह एनएमडीसी में असिस्टेंट मैनेजर (मैकेनिकल) रहे तेता का नाम चर्चा में है।

 

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, महामंत्री संगठन पवन साय, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, सरोज पांडे, रामविचार नेताम, संतोष पांडे, शिवरतन शर्मा, मोहन मंडावी, गौरीशंकर अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, पुन्नूलाल मोहिले, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, विजय शर्मा, रंजना साहू मौजूद थीं। 

 

एक-दो दिन में ऐलान 

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति एक-दो दिन में नाम का ऐलान कर सकती है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ओडिशा, राजस्थान, बिहार और उत्तरप्रदेश में भी उपचुनाव होने हैं, इसलिए केंद्रीय चुनाव समिति सभी के लिए एक साथ बैठेगी और नामों का ऐलान करेगी।