CG बड़ा हादसा : सेप्टिक टैंक में बनी जहरीली गैस,सेप्टिक टैंक में बना रहे थे महुआ शराब,विषैले गैस की चपेट में आकर एक की मौत, दो गंभीर…

कोरबा से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है यहां सेप्टिक टैंक के गड्डे में महुआ शराब बना रहे तीन लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए।

CG बड़ा हादसा : सेप्टिक टैंक में बनी जहरीली गैस,सेप्टिक टैंक में बना रहे थे महुआ शराब,विषैले गैस की चपेट में आकर
एक की मौत, दो गंभीर…
CG बड़ा हादसा : सेप्टिक टैंक में बनी जहरीली गैस,सेप्टिक टैंक में बना रहे थे महुआ शराब,विषैले गैस की चपेट में आकर एक की मौत, दो गंभीर…

Poisonous gas made in septic tank, Mahua liquor was being made in septic tank

कोरबा। कोरबा से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है यहां  सेप्टिक टैंक के गड्डे में महुआ शराब बना रहे तीन लोग जहरीली गैस की चपेट में आ गए। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। घटना कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी क्षेत्र में निर्माणधीन एक सेप्टिक टैंक है। आरोप है कि घर मालिक के द्वारा सेप्टिक टैंक के 10 फीट गहरे गड्डे में उतरकर 30 वर्षीय नरेंद्र कुमार सहिस महुआ शराब बना रहा था। इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से वो बेहोश हो गया। टैंक से उसे निकालने के लिए गुड्डू और बिहारी यादव भी टैंक में उतरे। इस दौरान दोनों भी बेहोश हो गए।

घटना की जानकारी जैसे ही अन्य लोगों को हुई तो चीख-पुकार मच गई। जैसे-तैसे तीनों को टैंक से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर डाॅक्टरों ने नरेंद्र सहिस को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनो का उपचार जारी है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।