CG असिस्टेंट प्रोफेसर ने की आत्महत्या : प्रोफेसर ने प्यार में खाया धोखा, तो कर ली आत्महत्या…सुसाईड नोट में लिखा-एक लड़की से प्यार करता था, शादी भी करना चाहता था पर उसने...
रूंगटा कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने आत्महत्या कर दी है।पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है, प्यार में असफलता मिली, इसलिए जान दे रहा हूं। पुलिस द्वारा मृतक के शव का सुपेला स्थित सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।




CG Assistant Professor committed suicide
नया भारत डेस्क : रूंगटा कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने आत्महत्या कर दी है।पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट मिला है, प्यार में असफलता मिली, इसलिए जान दे रहा हूं। पुलिस द्वारा मृतक के शव का सुपेला स्थित सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी है कि भिलाई के रूंगटा कालेज आर -1 के कंप्यूटर के असिस्टेंट प्रोफेसर मनीष शर्मा ने बीती रात आत्महत्या कर ली। वे 32 वर्ष के थे। रात को खाना खाने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर शर्मा अपने कमरे में चले गए थे उसके बाद सुबह जब देर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं आए तब घर वालों ने कमरे के दरवाजा तोड़ा जहां पर देखा कि प्रोफेसर शर्मा पखे से लटके हुए हैं।
रामनगर निवासी मनीष शर्मा पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद में चल रहे थे। बताया गया कि किसी युवती के साथ मनीष का प्रेम संबंध था। जिसे लेकर वह काफी दिन से परेशान थे। इसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।शनिवार को कालेज में स्टूडेंट की क्लास ली। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है। आत्महत्या का कारण प्यार में नाकामी बताया है। वैशालीनगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।