CG - आप ने अंबेडकर जयंती पर संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ " का संदेश दिया...




आप ने अंबेडकर जयंती पर संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ " का संदेश दिया
जगदलपुर : आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओ ने आज 14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर की जयंती को खास तरीके से मनाया एवम लोगो को जागरूक करने के लिया संदेश दिया 'संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ'।
आप नेता समीर ने बताया कि आज पार्टी कार्यकर्ताओ ने संविधान को बचाने की शपथ लिए।
आगे आप नेता ने कहा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार "हमारे लोकतंत्र और संविधान पर हमला कर रही है"। इसलिए लोकतंत्र एवम सविधान को बचाने के लिए मंहगाई से राहत के लिए भाजपा को हटाना पड़ेगा।
आज डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती पर लोकसभा अध्यक्ष समीर खान , युवा जिला अध्यक्ष शुभम सिंह,शिवा सोनकर राकेश , राजू , रमेश कश्यप एवम आम आदमी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता सामिल हुए एवम बाबा साहेब जी का जयंती धूमधाम से मनाया गया जयंती के खास दिन लोगो को फल। मिथैंका वितरण भी किया गया।