CG - महानदी में बहते आई एक बोरी, खोलकर देखे तो निकली नौजवान की सिर कटी लाश, संदिग्ध हालातों में बंधा था शव, इलाके में फैली सनसनी.....

महानदी में बोरी में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव निवासी संतोष कश्यप है। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

CG - महानदी में बहते आई एक बोरी, खोलकर देखे तो निकली नौजवान की सिर कटी लाश, संदिग्ध हालातों में बंधा था शव, इलाके में फैली सनसनी.....
CG - महानदी में बहते आई एक बोरी, खोलकर देखे तो निकली नौजवान की सिर कटी लाश, संदिग्ध हालातों में बंधा था शव, इलाके में फैली सनसनी.....

जांजगीर-चाम्पा। महानदी में बोरी में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन गांव निवासी संतोष कश्यप है। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है। 13 सितम्बर को संतोष कश्यप लापता हो गया था। इसके एक दिन बाद परिजनों ने शिवरीनारायण थाना में 14 सितम्बर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

रिपोर्ट दर्ज कराने के एक दिन बाद 15 सितम्बर को सलखन गांव से 35 किमी दूर बिर्रा थाना क्षेत्र में महानदी के पानी में बोरी बहते आया और किनारे पर आकर रुक गया। बोरी को खोलते ही आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। बोरी में सिर कटी लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। 

एसडीओपी यदुमणि सिदार ने बताया कि बोरे के अंदर शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को बिर्रा अस्पताल के पोस्टमार्टम घर में रखा है। आज शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एफएसएल की टीम से भी जांच में मदद ली जा रही है। मृतक के संपर्क और दोस्त, दुश्मन के विषय में जांच की जा रही है। 13 सितंबर को संतोष आखरी बार किसके साथ दिखा, कहां गया और हत्या का कारण क्या है, इन सभी सवालों का जवाब जुटाकर आरोपी तक पहुंचने में पुलिस जुटी है।