CG 2 कर्मचारी सस्पेंड: प्रधान पाठक पदोन्नति एवं पदस्थापना में अनियमिता, कलेक्टर ने किया दो कर्मचारियों को निलंबित…जाने पूरा मामला…
शिक्षा विभाग के कारण लखन सिंह मंडावी कनिष्ठ संपरीक्षक और बीएल पम्हार सहायक ग्रेड-2 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा विज्ञान-नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। CG 2 employees suspended: Irregularity in promotion and posting of head reader, Collector suspended two employees




CG 2 employees suspended: Irregularity in promotion and posting of head reader
कोंडागांव। दीपक सोनी द्वारा जिले के शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक शिक्षक से प्राथमिक शिक्षक शाला, साक्षरता एवं पदस्थापना में विशिष्टता के लिए संलिप्त पाए जाने से प्रथम दृष्टया प्रमाण होने के कारण लखन सिंह मंडावी कनिष्ठ संपरीक्षक और बीएल पम्हार सहायक ग्रेड-2 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा विज्ञान-नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
प्रधान पाठक पदोन्नति एवं पदस्थापना में अनियमितता के संबंध में गठित जांच समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त कार्यवाही की गयी है। निलम्बन अवधि में कनिष्ठ संपरीक्षक मण्डावी का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय माकड़ी तथा सहायक ग्रेड-2 पम्हार का मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बड़ेराजपुर निर्धारित किया गया है। निलम्बन अवधि के दौरान उक्त दोनों कर्मचारियों को नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।