CG में 200 रूपए के लिए दोस्त की हत्याः 7 दोस्तों ने सीने में घोंपा खंजर... फिर काट दिया गला... युवक की हत्या करके जमीन में गाड़ दिया शव....
गरियाबंद. गरियाबंद पुलिस द्वारा हत्या कर शव छुपाने वाले आरोपी को जेल भेजा गया. दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या करने की साजिश रची थी. गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र का मामला है. 200 रुपए मांगने पर 7 दोस्तों ने ही मिलकर अपने दोस्त का पहले अपहरण किया और बाद में चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक फरार है. कब्र खोदकर खून से लथपथ लाश निकलवाई गई.




Chhattisgarh Crime, Friend Murder for 200 Rupees, Killed young man and buried body in Graveyard
गरियाबंद. गरियाबंद पुलिस द्वारा हत्या कर शव छुपाने वाले आरोपी को जेल भेजा गया. दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या करने की साजिश रची थी. गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र का मामला है. 200 रुपए मांगने पर 7 दोस्तों ने ही मिलकर अपने दोस्त का पहले अपहरण किया और बाद में चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक फरार है. कब्र खोदकर खून से लथपथ लाश निकलवाई गई.
आरोपीगण से पूछताछ करने पर बताए कि जयप्रकाश मरकाम उर्फ जैकी ग्राम मुनगापदर, बृजलाल मांझी, कौशल पावडे उर्फ कमलेश ग्राम उरमाल, भोज हरपाल उर्फ भवानी शंकर ग्राम सरगीगुडा, उमाशंकर उर्फ रूटु सोनवानी ग्राम मटिया, रोहित सोनवानी ग्राम धौराकोट सभी आपस में दोस्त है. कौशल उर्फ कमलेश पावडे, बृजलाल मांझी, रोहित सोनवानी, उमाशंकर उर्फ रूटु पांचों उरमाल में नहर के पास बैठे थे.
आरोपीगण बताए की रात्रि करीब 08:45 बजे जय प्रकाश और भोज हरपाल दोनों वहां पर आकर हम लोगों को बताया कि वहीद अली मोटर सायकल उधारी में बनाने को बोलने पर से हम दोनों को मां बहन की गाली दिया है, आज उसका हत्या करेंगे बोलने पर हम सभी एक राय होकर वही पर बैठकर वहीद अली का हत्या करने का प्लान बनाये और वहींद के दुकान में हम सभी गये.
आरोपीगण बताए की वहां पर रात्रि 11:00 बजे वहीद अली अपने दुकान में ही था. उसको जय प्रकाश के मोटर सायकल होण्डा साईन में मै, भोज हरपाल, जयप्रकाश तीनों वहीद को बिठाकर तथा रोहित के मोटर सायकल हिरो एच एफ डिलक्स में स्वयं रोहित, उमाशंकर उर्फ रूटु कौशल उर्फ कमलेश पावडे, बृजलाल मांझी सभी टेकनपारा सरगीगुड़ा के खण्डहर स्कूल में ले जाकर हम सभी वहीद को जय प्रकाश एवं भोज उर्फ भवानी शंकर को क्यो मां बहन की गाली दिये हो बोलने पर वह मेरा सल्तन है कुछ भी कर सकता हूं बोलकर हम लोगों से भी गाली गलौच किया.
आरोपी बताया कि तब मैं तथा जय प्रकाश दोनों जय प्रकाश के चाकू से तथा बृजलाल मांझी, कौशल उर्फ कमलेश पावडे, भोज हरपाल, उमाशंकर उर्फ रूटु सोनवानी, रोहित सोनवानी हाथ मुक्का लात से मारपीट कर हत्या कर मृतक वहीद अली का शव को वही पर पड़े पैरा व प्लास्टिक के बोरी का तिरपालनुमा में बांधकर करीब आधा किलोमीटर दूर ग्राम सरगीगुडा के मसनापदा शमशान घाट में ले जाकर उमाशंकर उर्फ रूटु सोनवानी तथा जयप्रकाश मरकाम, भोज हरपाल को भेजकर उमाशंकर के घर ग्राम मटिया से एक फावडा एक गैती (कुदाली) मंगवाकर गड्ढा खोदकर गाड दिये है.
आरोपी बताया कि घटना में प्रयुक्त चाकू तथा अपने मोटर सायकल होण्डा साईन नीला कलर को जयप्रकाश मरकाम रखा है. गड्ढा खोदने में प्रयुक्त फावड़ा को तथा मृतक के मोबाईल को भोज उर्फ भवानीशंकर हरपाल रखा है. घटना में प्रयुक्त गैती (कुदाली) को तथा घटना के समय पहने टी शर्ट को मैं अपने घर में छिपाकर रखा हूँ. मसनापदा शमशान घाट सरगीगुड़ा में मृतक वहीद का शव बरामद किया गया.