CG 2 मौतें : प्लांट के धधकते भट्ठी में हुआ ब्लास्ट…लोहे के नीचे दबने से दो मजदूर की हुई मौत….फॉर्च्यून मैटेलिक लिमिटेड में बड़ा हादसा…मचा हड़कम्प…परिजनों का हंगामा…जाँच में जुटी पुलिस……




रायपुर 2 अक्टूबर 2021। राजधानी के एक फैक्ट्री में हुये हादसे में काम दो मजदूरों की मौत हो गई है। मृतक मजदूरों में एक बिहार और दूसरा मप्र का बताया जा रहा है। घटना धरसीवां थाना क्षेत्र के कपसदा स्थित फॉर्च्यून मैटेलिक लिमिटेड फैक्ट्री की है।
फैक्ट्री में इलेक्ट्रीशियन कपिल कुमार 48 वर्ष और हेल्पर भूपेंद्र पटेल 28 वर्ष काम कर रहे थे। इस दौरान भट्टी में ब्लास्ट हो गया और गर्म लोहे के नीचे दोनों मजदूर दब गये। हादसे में दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद अन्य मजदूरों ने इसकी जानकारी धरसीवां पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना में कपिल कुमार 48 बिहार और मप्र के रीवा निवासी भूपेंद्र पटेल की मौत हो गई है।