40 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज: आरोपी की पत्नी से मारपीट, गालियां दी, गर्भवती के पेट में मारी लातें, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत.....

आरोपियों के परिजनों से मारपीट के आरोप में राजस्थान पुलिस पर केस दर्ज किया गया है. हरियाणा के भिवानी में दो लोगों को बोलेरो समेत जिंदा जलाने का मामला है. 40 पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 312, 148, 149, 323, 353, 354 और 452 में केस नगीना पुलिस थाने में दर्ज किया गया. भिवानी कांड के बाद अब हरियाणा की नूंह पुलिस ने राजस्थान के पुलिसकर्मियों के खिलाफ बच्चे की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. गौ तस्करी से जुड़ा मामला है.

40 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज: आरोपी की पत्नी से मारपीट, गालियां दी, गर्भवती के पेट में मारी लातें, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत.....
40 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज: आरोपी की पत्नी से मारपीट, गालियां दी, गर्भवती के पेट में मारी लातें, गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत.....

Case registered against 40 policemen, unborn child died Case

Bhiwani Double Murder Case: आरोपियों के परिजनों से मारपीट के आरोप में राजस्थान पुलिस पर केस दर्ज किया गया है. हरियाणा के भिवानी में दो लोगों को बोलेरो समेत जिंदा जलाने का मामला है. 40 पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 312, 148, 149, 323, 353, 354 और 452 में केस नगीना पुलिस थाने में दर्ज किया गया. भिवानी कांड के बाद अब हरियाणा की नूंह पुलिस ने राजस्थान के पुलिसकर्मियों के खिलाफ बच्चे की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. गौ तस्करी से जुड़ा मामला है.

हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. गांव मरोड़ा में रहने वाली गर्भवती कमलेश तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों को पीटने तथा अभद्र व्यवहार करने के आरोप में राजस्थान के भरतपुर पुलिस के 30 से 40 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध नगीना थाने में मामला दर्ज किया गया है. महिला का आरोप है की सुबह 3.30 बजे मेरे घर पर 30-40 लोग घुस आए. इनमें कुछ राजस्थान पुलिस की वर्दी में थे तो कुछ साधारण कपड़ों में. 

महिला का आरोप है की वह गाड़ियों में आए और जबरन घर में घुस गए. उन्होंने आते ही हमसे मारपीट शुरू कर दी. पीटते हुए पूछने लगे- श्रीकांत कहां है?, जब मैंने उनसे कहा कि मेरा लड़का घर पर नहीं है. यह सुनकर उन्होंने मुझे व मेरी पुत्रवधू कमलेश को बहुत पीटा. हमें गंदी-गंदी अश्लील गालियां दी. वे मेरे 2 बच्चों को उठाकर ले गए. जिनका अब तक कोई पता नहीं है. न ही उनसे हमारा कोई संपर्क हो रहा है.

महिला का आरोप है की उन्होंने मेरी पुत्रवधू के पेट में लात मारी, जिसकी वजह से उसके पेट में दर्द होने लगा. उसे हमने मंडीखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए नलहर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां उसका मृत बच्चा पैदा हुआ. इन कथित पुलिसकर्मियों ने ही गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या की है. मेरी पुत्रवधू अभी भी अस्पताल में भर्ती है.

राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों नासिर और जुनैद को जिंदा जलाने के मामले में आरोपी मोनू मानेसर के खिलाफ केस दर्ज होने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. आरोपी के समर्थन में मंगलवार को मानेसर में पंचायत चल रही है. गांववालों का कहना है कि मोनू मानेसर का जुनैद और नासिर की हत्या से कोई लेना देना नहीं. विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन हरियाणा के मेवात स्थित नगीना में आरोपी गोरक्षक श्रीकांत के घर पहुंचे और उसके परिजनों से मिले. उन्होंने परिवार को सुरक्षा देने, मृत बच्चे के पोस्टमार्टम और राजस्थान पुलिस पर धारा 312 के तहत केस दर्ज करने की मांग की, जिसे हरियाणा पुलिस ने मान लिया.