Car Steering Wheel : अमेरिका में लेफ्ट जबकि भारत में राइट साइड होता है Steering Wheel! जाने इसके पीछे की वजह, समझिए इसके फायदे और नुकसान...
Car Steering Wheel: In America the steering wheel is on the left side while in India it is on the right side. Know the reason behind it, understand its advantages and disadvantages... Car Steering Wheel : अमेरिका में लेफ्ट जबकि भारत में राइट साइड होता है Steering Wheel! जाने इसके पीछे की वजह, समझिए इसके फायदे और नुकसान...




Car Steering Wheel :
नया भारत डेस्क : भारत सहित ब्रिटेन और दूसरे कई देशों में कार की स्टेयरिंग राइट साइड में दी जाती है. जबकि अमेरिका, फ्रांस और हॉलैंड जैसे कुछ देशों में कार की स्टेयरिंग लेफ्ट साइड में दी जाती है. गाड़ियों के इस अंतर को देखकर ऐसा लगता है कि आखिर इसके पीछे क्या ट्रैफिक नियम है या कोई और दूसरी वजह है, जिसके चलते अलग-अलग देशों में स्टेयरिंग लेफ्ट और राइट साइड में होती है. (Car Steering Wheel)
गाड़ियों में स्टेयरिंग दाईं और बाईं तरफ होने का कारण अलग-अलग देशों में सड़क पर चलने के नियम अलग-अलग होना है. भारत और ब्रिटेन में सड़क के बाईं ओर चला जाता है. इसलिए यहां वाहनों का स्टेयरिंग दाईं ओर होता है. इसी तरह अमेरिका सहित जिन देशों में सड़क के दाईं ओर चलने का प्रचलन है, वहां स्टेयरिंग बाईं ओर लगाया जाता है. इसीलिए गाड़ियां भी लेफ्ट हैंड ड्राइव और राइट हैंड ड्राइव, दो तरह की होती हैं. (Car Steering Wheel)
अमेरिका और भारत में फर्क क्यों?
भारत और अमेरिका में सड़क के किनारों पर चलने के रिवाज में ये अंतर बहुत रोचक है. आपको बता दें भारत में सैकड़ों साल तक ब्रिटिश शासन रहा है, जिस वजह से भारत में ट्रैफिक नियम ब्रिटेन में चलने वाले नियमों को ही वैसे ही लागू कर दिया. इसी वजह से भारत में लेफ्ट साइड में चला जाता है और गाड़ी की स्टेयरिंग राइट साइड में दी जाती है. वहीं अमेरिका में 18वीं सदी से ही बग्घियों के कारण दाईं ओर चलने का रिवाज था तो गाड़ियों के स्टेयरिंग लेफ्ट साइड में लगने शुरू हो गए. (Car Steering Wheel)
किस तरफ स्टेयरिंग ज्यादा सुरक्षित
1969 में हुई एक रिसर्च में सामने आया था कि बाईं ओर चलने वाले ट्रैफिक से कम हादसे होते हैं. यहां ड्राइवर सीट दाईं ओर होती है जिससे गाड़ी चलाते वक्त सड़क पूरी नजर आती है. इससे सड़क पर होने वाली हर गतिविधि ड्राइवर को साफ नजर आती है. इससे दुर्घटना की संभावना कम होती है. (Car Steering Wheel)
भारत में लेफ्ट साइड पर चलने का रोचक किस्सा
पुराने जमाने में लोग सुरक्षा के लिए तलवार साथ लेकर चलते थे. ज़्यादातर लोग राइटी होते हैं तो ज़्यादातर तलवारबाज़ दाएं हाथ से तलवार चलाते थे. और इसीलिए जब वो घोड़ा लेकर सड़क पर निकलते तो सड़क की बाईं ओर चलते. ताकि आगे से आने वाले व्यक्ति को उनकी दाईं तरफ से ही गुज़रना पड़े. अगर वो दुश्मन निकलता तो उसपर आसानी से वार किया जा सकता था. (Car Steering Wheel)
पूरे देश में ट्रैफिके के होते हैं एक से नियम
ट्रैफिक कंट्रोल करने और रोड़ पर चलने के लिए पूरे देश में एक से नियम रखें जाते हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये होती है कि एक देश के अंदर कई राज्य होते हैं और लोगों को काम के सिलसिले में अलग-अलग राज्यों में जाना होता है. अगर नियम अलग-अलग होंगे तो ट्रैफिक जाम और एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है. इसी वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक फाइन बेशक अगल हो सकता है, लेकिन रोड़ पर चलने के नियम एक समान होते हैं. (Car Steering Wheel)