लाइव के दौरान महिला रिपोर्टर को कार ने मारी टक्कर VIDEO: महिला रिपोर्टर को तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर.... जमीन से वापस उठ फिर से शुरू की रिपोर्टिंग.... देखें VIDEO......




...
डेस्क। लाइव टीवी पर एक महिला रिपोर्टर अपना काम कर रही थी। तभी एक कार ने महिला को टक्कर मार दी। फिर क्या था? बावजूद इसके महिला ने अपना काम जारी रखा। एक लम्हा कैमरे में कैद हो गया जब एक लाइव प्रसारण के दौरान वेस्ट वर्जीनिया के एक टेलीविजन न्यूज रिपोर्टर को एक कार ने टक्कर मार दी। हालांकि, जब वह रिपोर्टर उठी तो उसने लोगों को स्तब्ध कर दिया और फिर अपनी रिपोर्टिंग जारी रखी। वीडियो में दिखाया गया है कि एक एसयूवी गाड़ी ने महिला पत्रकार को पीछे से टक्कर मार दी और वह महिला पत्रकार धक्का खाने के बाद जमीन पर जा गिरी। वह तब मुंह के बल जमीन पर गिरी।
जब वह एंकर टिम इर से बात कर रही थी। जैसे ही वह उठी, उसने कहा, 'हे भगवान! मुझे अभी-अभी एक कार ने टक्कर मारी है, लेकिन मैं ठीक हूं। मैं बस एक कार से टकरा गई, लेकिन मैं ठीक हूं, टिम।' महिला पत्रकार एक सड़क के किनारे खड़े होकर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी, तभी एक एसयूवी का पीछे से उस महिला को जोरदार टक्कर मार दी। डब्ल्यूएसएजेड-टीवी के लिए रिपोर्टिंग कर रहीं तोरी योर्गी टक्कर लगते ही जमीन पर गिर गईं। टक्कर लगने के बाद भी इस महिला ने जिस शालीनता का परिचय दिया और बिना रुके रिपोर्टिंग जारी रखी उसके लिए इस महिला की जमकर तारीफ हो रही है।
महिला रिपोर्टर की जमकर हो रही तारीफ वीडियो में योर्गी कह रही हैं, 'मुझे अभी एक कार ने टक्कर मार दी है, लेकिन मैं ठीक हूं, टिम' बता दें कि तोरी योर्गी इस दौरान स्टूडियो में एंकर टिम इर के साथ लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं। टक्कर मारने वाला कार ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर भागा नहीं उसने अपनी कार रोककर तुंरत महिला रिपोर्टर का हाल चाल पूछा, जिस पर टोरी ने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस महिला रिपोर्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं।