Business Ideas : इंडियन रेलवे दे रहा लाखों रुपए कमाने का शानदार मौका, जानिए कैसे उठाए इस मौके का फायदा...देखे पूरा प्रोसेस...

Business -Ideas- in -indian- railway-latest update इंडियन रेलवे दे रहा लाखों रुपए कमाने का शानदार मौका, जानिए कैसे उठाए इस मौके का फायदा...देखे पूरा प्रोसेस...

Business Ideas : इंडियन रेलवे दे रहा लाखों रुपए कमाने का शानदार मौका, जानिए कैसे उठाए इस मौके का फायदा...देखे पूरा प्रोसेस...
Business Ideas : इंडियन रेलवे दे रहा लाखों रुपए कमाने का शानदार मौका, जानिए कैसे उठाए इस मौके का फायदा...देखे पूरा प्रोसेस...

Simple Profitable Business Ideas latest update

 

Business Ideas : इंडियन रेलवे (Indian Railway) एक दे रहा एक सुनहरा मौका जिसमे आप कम सकते है लाखों रूपये. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आत्मनिर्भर भारत (Aatma Nirbhar Bharat) अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) को अपना सहयोगी बनने का अहम फैसला लिया है. (Simple Profitable Business Ideas latest update)

 

Business Ideas : अगर आप कोई नया बिजनेस (New Business) शुरू करना चाहते हैं, तो इंडियन रेलवे (Indian Railway) एक सुनहरा मौका दे रहा है. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आत्मनिर्भर भारत (Aatma Nirbhar Bharat) अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) को अपना सहयोगी बनने का अहम फैसला लिया है.(Simple Profitable Business Ideas latest update)

 

ऐसे में आप इंडियन रेलवे (Indian Railway) के साथ जुड़कर कम पूंजी में अधिक मुनाफा देने वाला बिजनेस (Profitable Business) शुरू कर सकते हैं. यह एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया (Business Idea) है. बता दें कि इंडियन रेलवे सालाना 70 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोडक्ट खरीदता है. इनमें सभी तरह के सामान होते हैं जैसे टेक्निकल, इंजीनियरिंग, दैनिक उपयोग उत्पाद आदि हैं. अगर आप भारतीय रेलवे के साथ जुड़कर बिजनेस शुरू करते हैं, तो आप अपना प्रोडक्ट बेचकर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं.(Simple Profitable Business Ideas latest update)

 

कैसे शुरू होगा इंडियन रेलवे के साथ बिजनेस? (How to start business with Indian Railways) :

आपको बता दें कि जब रेलवे कोई भी प्रोडक्ट (product) खरीदता है, तो उस कंपनी से खरीदता है, जो बाजार में सबसे सस्ता सामान सप्लाई करती हो. ऐसे में आपको कोई ऐसा प्रोडक्ट का चुनाव करना होगा, जो आपको कंपनी या बाजार से सस्ती दरों पर मिल जाए.(Simple Profitable Business Ideas latest update)

इसके बाद आपको एक डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature) बनवाना होगा, जिसकी मदद से आप रेलवे की वेबसाइट https://ireps.gov.in/ और https://gem.gov.in/ पर नए टेंडर देख सकते हैं. यहां आपको अपनी लागत के हिसाब से टेंडर डालना होगा. मगर ध्यान रहे कि अगर आपके रेट कॉम्पिटेटिव (competitive rates) रहेंगे, तो आपको आसानी से टेंडर मिल जाएंगे. इसके अलावा रेलवे सर्विस की सप्लाई के लिए कुछ तकनीकि योग्यता की भी मांग करता है.(Simple Profitable Business Ideas latest update)\

 

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन ? (How will the registration happen?) :

इंडियन रेलवे के साथ जुड़कर बिजनेस करने के लिए आपको https://ireps.gov.in/ और https://gem.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.(Simple Profitable Business Ideas latest update)

 

लोकल प्रोडक्ट्स को मिल रहा बढ़ावा (Promotion of local products) :

इंडियन रेलवे द्वारा घरेलू निर्माताओं को बहुत बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए एक पारदर्शी और निष्पक्ष खरीद प्रणाली को प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिसका नाम मेक इन इंडिया नीति (Make in India policy) है. इस नीति के तहत वैगन, ट्रैक और एलएचबी डिब्बों के टेंडर में 50% से अधिक स्थानीय प्रोडक्ट वाले आपूर्तिकर्ता ही भाग ले सकते हैं.

इसके अलावा ‘वंदे भारत’ ट्रेन (‘Vande Bharat’ train) सेट के लिए 75% इलेक्ट्रिक सामान खरीदा जाएगा. ऐसे में आपके पास खुद का बिजनेस शुरू करने का एक बेहतरीन मौका है.(Simple Profitable Business Ideas latest update)