BSNL 107 Recharge Plan : BSNL का सुपरहिट प्लान, 107 रुपये के खर्च में 35 दिन तक सबकुछ फ्री, जाने प्लान डिटेल...

BSNL 107 Recharge Plan: Superhit plan of BSNL, everything is free for 35 days at the cost of Rs 107, know the plan details... BSNL 107 Recharge Plan : BSNL का सुपरहिट प्लान, 107 रुपये के खर्च में 35 दिन तक सबकुछ फ्री, जाने प्लान डिटेल...

BSNL 107 Recharge Plan : BSNL का सुपरहिट प्लान, 107 रुपये के खर्च में 35 दिन तक सबकुछ फ्री, जाने प्लान डिटेल...
BSNL 107 Recharge Plan : BSNL का सुपरहिट प्लान, 107 रुपये के खर्च में 35 दिन तक सबकुछ फ्री, जाने प्लान डिटेल...

BSNL 107 Recharge Plan :

 

नया भारत डेस्क : आज हम आपको बीएसएनएल के वैलिडिटी एक्सटेंशन प्लान के बारे में बता रहे हैं जिनसे रिचार्ज कर आप अपने प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ा सकते हैं। खास बात ये है कि ये प्लान बहुत कम कीमत के हैं। इन प्लान्स की कीमत 107 रुपये से शुरू है। इस प्लान में कॉल, डेटा और एसएमएस सभी कुछ मिलता है। (BSNL 107 Recharge Plan)

BSNL का 107 रुपये का रिचार्ज प्लान

BSNL के 107 रुपये वाले प्लान की वैलिडटी 35 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को 3GB डेटा मिलता है। इस प्लान की खासियत है कि ये प्लान बीएसएनएल के सबसे सस्ते प्लान में से एक है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड लिमिट घटकर 40kbps की हो जाती है। ये प्लान एक महीने से ज्यादा की वैलिडिटी देता है। इस प्लान में यूजर्स को 200 मिनट फ्री वॉइस कॉल की सर्विस मिलेगी। साथ ही 35 दिन तक बीएसएनएल ट्यून्स की सर्विस भी इस प्लान में मिलेगी। (BSNL 107 Recharge Plan)

BSNL के ग्राहक जो भी लोग कम पैसे में सिम को एक्टिव रखने के लिए प्लान तलाश रहे हैं ये प्लान उन लोगों के काम आएगा। इस प्लान में 200 मिनट की कॉलिंग मुफ्त मिलती है। ये प्लान आपनी सिम को 35 दिनों के लिए एक्टिव रखेगा। यही इस प्लान की खासियत है। अगर आप अपने लिए सस्ते प्लान और थोड़े डेटा के साथ देख रहे हैं तो ये प्लान आपकी मदद कर सकता है। बीएसएनएल के पास 107 रुपये का प्रीपेड प्लान है, 99 रुपये की तुलना में बेहतर है। (BSNL 107 Recharge Plan)