CG में जीजा-साली गिरफ्तार: अंधे कत्ल का खुलासा, जीजा-साली के बीच अवैध संबंध, जीजा के प्यार में पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत, गला घोंटा, फिर लाश को नदी में फेंका......
Brother-in-law and sister-in-law arrested, Blind murder case revealed, illegal relationship between brother-in-law and sister-in-law, wife gave painful death to her husband out of love for brother-in-law




Brother-in-law and sister-in-law arrested, Blind murder case revealed, illegal relationship between brother-in-law and sister-in-law, wife gave painful death to her husband out of love for brother-in-law
कवर्धा। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुझबुझ एवं मनोवैज्ञानिक तरिके से सुलझाया। जीजा साली के बीच अवैध संबंध के चलते पति को रास्ता से हटाने गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया गया। कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र का मामला है। ठेंगाटोला खार धमना नदी में रामजी बैगा का शव मिलने पर मौके पर देहाती मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही कर मृतक के शव का मेडिकल कॉलेज रायपुर से पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। ठेंगाटोला खार धमना नदी किनारे रामजी बैगा का शव नदी में पट हालत में गले में नारंगी रंग गमछा बंधा जिसके दूसरे ओर में पत्थर बंधा पानी में शव गलकर बदबू आते संदेहास्पद परिस्थिति में मिला था।
पीएम रिपोर्ट पर से पाया गया कि रामजी बैगा का गला घोंटकर हत्या करना प्रथम दृष्टया अपराध धारा 302 भादवि. का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 68/23 धारा 302,201,34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। दौरान विवेचना अज्ञात् आरोपी पता तलाश के दिनांक 24.09.2023 को आरोपीगण मंती बाई पति रामजी बैगा एवं बिसराम बैगा पिता बुधसिह से पूछताछ में दिनांक 26/09/2023 को मृतक रामजी बैगा एवं उसकी पत्नि मंती बाई बैगा के बीच चरित्र शंका पर से झगड़ा विवाद हुआ था कि उसी रात को मंती बाई बैगा एवं उसकी जीजा बिस राम बैगा के साथ मिलकर रात्रि में गला दबाकर हत्या कर शव को दोनों मिलकर धमना नदी के पास ले जाकर उसके गले में गमछा बांधकर एवं गमछे के दूसरे छोर में पत्थर बांधकर शव को छुपाने के लिये नदी में फेकना बताये ।
प्रकरण में आरोपीगण-1. मंतीबाई पति रामजी बैगा उम्र 28 साल साकिन ठेंगाटोला कांदावानी थाना कुकदुर जिला कबीरधाम, 2. बिसराम बैगा पिता बुधसिंह बैगा उम्र 45 साल साकिन ठेंगाटोला कांदावानी थाना कुकदुर जिला कबीरधाम को दिनांक - 24.09.2023 गिरफ्तार किया जाकर ज्युडिशयल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।