Bolero vs Thar: नई Bolero neo ने तोड़ी थार जैसे बड़ी बड़ी गाड़ियों की चुपी देख कर खरीदने का करेगा मन...प्राइस से लेकर फीचर्स, जाने सबकुछ यहाँ...
Bolero vs Thar: The new Bolero neo broke, seeing the silence of big vehicles like Thar, you will want to buy...from price to features, know everything here... Bolero vs Thar: नई Bolero neo ने तोड़ी थार जैसे बड़ी बड़ी गाड़ियों की चुपी देख कर खरीदने का करेगा मन...प्राइस से लेकर फीचर्स, जाने सबकुछ यहाँ...




Bolero vs Thar :
नया भारत डेस्क : लुक के साथ जारी किए गए नए बोलेरो ऑफर के सामने Thar, XUV700 और Scorpio-N भी फीकी नजर आएगी महिंद्रा की गाड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है, ऐसे में अब इस कंपनी को पसंद करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. Mahindra ने हाल ही में Bolero को अपडेट किया है. जी हाँ न्यू बोलेरो के एडवांस फीचर्स के आगे Thar भी हुई फेल हो गयी है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि दमदार लुक के साथ एक ऑफर जारी किया गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस कंपनी को पसंद करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अभी हाल ही में बोलेरो का एक नया नए लुक वायरल हुआ है. (Bolero vs Thar)
नई बोलेरो का लुक पसंद आया
यहां आपको बता दें कि नई बोलेरो में फेसलिफ्ट में सिर्फ कॉस्मेटिक स्तर पर बदलाव किए गए हैं. वहीं कार पुरानी होगी बस इस में कुछ बदलावों के साथ लाया जा रहा है. अपडेट के बाद नई बोलेरो 2 रंगों में एक नए एक्सटीरियर के साथ नज़र आएंगे. इस साल के लास्ट तक आपको नई बोलेरो कार पूरे सस्पेंस से पर्दा उठा देगी. वो अलग बात है कि महिंद्रा कंपनी ने अभी इस के लॉन्च के बारे में कुछ कहा नहीं है. इसमें लैप का डिजाइन में भी कई बदलाव किए गए हैं। (Bolero vs Thar)
फीचर्स हैं दमदार
दरअसल नई महिंद्रा बोलेरो में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स ले गए हैं जिसमें एबीएस, ईबीडी, पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट फीचर प्रमुख हैं। अब अगर हम आने वाले बोलेरो की बात करें तो इसके लिए लंबे समय से कहा जा रहा है कि 1.5 लीटर इंजन से 75 बीएचपी और 210 एनएम का हाई टॉर्क पैदा होगी .वही बात अगर इंजन की हो तो इंजन में आपको 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स भी मिलता है. ये न्यू बोलेरो 16.7 kmpl की रफ्तार से चलेगी. जिसमें तकरीबन 3 सिलिंडर है. इसके होने के बावजूद भी इस कार की स्पीड आपको कम होती नहीं नजर आएगी. इसलिए अगर आप भी बोलेरो खरीदने का सपना देख रहें हैं। (Bolero vs Thar)