Body Oils : ग्लोइंग स्किन के लिए नहाने के बाद इन तेलों से करें शरीर की मालिश, मॉइस्चराइजर का करते हैं काम...मिलेगा जबरदस्त फायदा...
Body Oils: After bathing for glowing skin, massage the body with these oils, work as a moisturizer...will get tremendous benefits... Body Oils : ग्लोइंग स्किन के लिए नहाने के बाद इन तेलों से करें शरीर की मालिश, मॉइस्चराइजर का करते हैं काम...मिलेगा जबरदस्त फायदा...




Body Oils :
नया भारत डेस्क : नहाने के बाद हम अक्सर नोटिस करते हैं कि हमारी त्वचा ड्राई हो जाती है। इसलिए हम सभी त्वचा को मॉस्चराइज करने के लिए शरीर पर बॉडी लोशन लगाते हैं। जिससे कि त्वचा में नमी बनी रहे। लेकिन क्या आप जानते हैं नहाने के बाद शरीर की कुछ एसेंशियल ऑयल से मालिश करना आपके शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है? साथ ही इन तेलों को चेहरे पर इस्तेमाल करने से भी त्वचा की समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। इस लेख में हम आपको ऐसे 5 तेलों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप नहाने के बाद शरीर की मालिश कर सकते हैं और दमकती त्वचा (Body Oils To Apply After Bathing For Glowing Skin In Hindi) पा सकते हैं। (Body Oils)
नहाने के बाद शरीर पर लगाने के लिए तेल :
बादाम का तेल -
हर स्किन टाइप के लोग बादाम का तेल लगा सकते हैं. मीठा बादाम का तेल खुशबुदार भी होता है और हल्का भी. इसे नहाने के बाद शरीर पर लगाने से त्वचा का रूखापन और सूखापन (Skin Dryness) दूर होता है. आप चाहें तो नहाने के दौरान स्किन को साफ करने के लिए बादाम के तेल में ब्राउन शुगर मिलाकर बॉडी स्क्रब भी बना सकते हैं. इसके अलावा इस तेल को सादा भी लगा सकते हैं. (Body Oils)
ऑलिव ऑयल -
स्किन को नमी देने के लिए ऑलिव ऑयल को खासतौर से लगाया जा सकता है. इस तेल से कटी-फटी त्वचा ठीक होती है, त्वचा मॉइश्चराइज होती है और कपड़ों से लगकर स्किन पर जो खुजली महसूस होती है वह भी दूर हो जाती है. इस तेल को आप मेकअप छुड़ाने और डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. (Body Oils)
सूरजमुखी के बीजों का तेल -
सूरजमुखी के बीजों के तेल को शरीर पर लगाना फायदेमंद साबित होता है. इस तेल में विटामिन ई की भरपूर मात्रा पायी जाती है जो त्वचा के लिए बेहद अच्छा है और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में खूब इस्तेमाल होता है. इसके अलावा स्किन को नमी देने के लिए भी सूरजमुखी के बीजों के अच्छा है. (Body Oils)
नारियल का तेल -
त्वचा नारियल के तेल (Coconut Oil) को आसानी से सोख लेती है जिस वजह से ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए यह बेहतरीन तेलों में से एक है. इसके एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन पर होने वाली दिक्कतों को भी दूर रखते हैं. ऐसे में इस तेल को नहाने के बाद शरीर पर लगाया जा सकता है. हालांकि, चेहरे पर इसे लगाया जाना जरूरी नहीं है आप हाथ-पैरों और शरीर के बाकी हिस्सों पर इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, एक्ने और बहुत ज्यादा ऑयली स्किन हो तो इस तेल से परहेज करें. (Body Oils)
सरसों के तेल मालिश करें -
शरीर की सरसों के तेल से मालिश करना बहुत फायदेमंद होता है। यह शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। त्वचा के रोम छिद्रों को बंद करता है। सरसों के तेल में बीटा-कैरोटीन की अच्छी मात्रा में मौजूद होते हैं। सरसों का तेल डल स्किन और त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करता है। साथ ही इमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण त्वचा संक्रमण से बचाते हैं। (Body Oils)