जन अधिकार मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन




भीलवाड़ा। जन अधिकार मंच भीलवाड़ा के द्वारा हनुमान जयंती एवं स्वर्गीय श्री आर्यमन त्रिपाठी की जन्मतिथि के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, भाजपा नेता दामोदर अग्रवाल, कल्पेश चौधरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुखपाल जाट ने दीप प्रज्वलित-पुष्प अर्पित कर शिविर की शुरुआत की, मंच के अध्यक्ष गौरव जीनगर ने कहा कि रक्तदान शिविर प्रत्येक माह में युवा साथियों के द्वारा किया जाएगा, ताकि किसी भी आमजन को रक्त की कमी महसूस ना हो, कार्यक्रम में अग्निवेश त्रिपाठी, भगवती चण्डालिया, रवि चन्नाल, रोहित डगल, राहुल, लक्की राज गहलोत, जीतू मीणा, विमल, अर्पित, दीपक, यथार्थ, दिलीप, यश, गिरीश, हिमांशु, प्रिंस सुथार, अभिषेक आदि मौजूद थे।