CG ट्रांसफर ब्रेकिंग: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी….. SP ने जारी किया आदेश....TI , SI और पुलिसकर्मी इधर से उधर....वही यहाँ के थाना प्रभारी लाइन अटैच….जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें पूरी लिस्ट……..

CG ट्रांसफर ब्रेकिंग: पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी….. SP ने जारी किया आदेश....TI , SI और पुलिसकर्मी इधर से उधर....वही यहाँ के थाना प्रभारी लाइन अटैच….जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें पूरी लिस्ट……..

 

सरगुजा 31 अगस्त 2021. जिले में पदस्थ 2 एसआई, पांच प्रधान आरक्षक सहित 33 पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है. जारी लिस्ट में जिनका नाम है, वो इस प्रकार है…

 

 

 

 

 

 

 

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में सर्व आदिवासी समाज ने दुर्गुकोंदल थाने का घेराव कर चक्काजाम किया था. इसके बाद दुर्गूकोंदल थाना प्रभारी पीडी चंद्रा को लाइन अटैच कर दिया गया है. उनके जगह पर सुशील पटेल को दुर्गूकोंदल का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा उप निरीक्षक भिषेद पिस्दा को सिकसोड़ थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.

 

 

देखे लिस्ट