CG ब्रेकिंग: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश.... ब्वॉयफ्रेंड ने पहले संबंध बनाया.... फिर गला घोंटा और बोरी में बांध कर नाले में फेंक दिया.... शादीशुदा महिला को प्यार की सजा मौत मिली.... प्रेमी गिरफ्तार.... मामला जान उड़ जाएंगे होश.....

CG ब्रेकिंग: ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश.... ब्वॉयफ्रेंड ने पहले संबंध बनाया.... फिर गला घोंटा और बोरी में बांध कर नाले में फेंक दिया.... शादीशुदा महिला को प्यार की सजा मौत मिली.... प्रेमी गिरफ्तार.... मामला जान उड़ जाएंगे होश.....

राजनांदगांव। मुहडबरी अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझ गई। महिला को उसके प्रेमी ने ही मौत के घाट उतारा था। मामला राजनांदगांव जिले के छुईखदान इलाके का है। आरोपी का नाम दयाराम साहू है। आरोपी प्रेमी ने जिस तरह से पूरी वारदात को अंजाम दिया है वो दिल दहला देने वाला है। आरोपी ने पहली महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया, फिर गला घोंटकर उसे बेहोश किया, इसके बाद बोरे में भरकर नाले में उसे फेंक दिया, जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। शादीशुदा महिला को शख्स से प्रेम करना की सजा मौत मिली है। मृतका रेशमा जोशी पति विक्की जोशी उम्र 25 साल है। 

 

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक पुल के नाले में जूट की बोरी में लाश भरा हुआ था। जहां से बदबू आ रही थी। एक अज्ञात महिला का शव मिला। शव को बोरी में भरकर नाले में फेक दिया गया था। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतिका के शव का पीएम सीएचसी छुईखदान से कराया गया। मृतिका के गर्दन पर मौजूद गला घोटने का निशान मौत का तरीका दम घुटने से हत्या होना बताए जाने पर प्रथम दृष्टया हत्या का पाये। जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 139/2021 धारा 302,201 भादवि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

संदेही दयाराम साहू निवासी अकरजन थाना खैरागढ़ को थाना लाकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया मेमोरेण्डम कथन में बताया कि हम दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया और हम दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी था। रेशमा जोशी अपने पत्नि बनाकर रखने के लिये लगातार दबाव बना रही थी जिस पर मैने बोला कि में शादीशुदा हूँ आपको पत्नि नही बना सकता बोलने पर मुझे बदनाम करने की तथा पुलिस में रिपोर्ट करने की बात बोलने लगी यदि मुझे पैसा नही दोगे तो तुम्हे फंसा दूगी बोलती थी। दिनांक 15.06.2021 को अपने रास्ते से हटाने की उद्देश्य बनाकर अपने घर से जुट के बने बोरा को चैला में लेकर घर से निकला और खैरागढ़ में रेशमा जोशी को मिलने बोला।

 

मुझे खैरागढ़ में मिली तब हम दोनो मोटर सायकल बजाज प्लेटिना से मुहडबरी से विक्रमपुर मार्ग निर्माणाधीन पुल के पास गये रोड से करीबन 75-100 फीट की दूरी के अंदर गये महुआ झाड के पास शारीरिक संबंध बनाये उसके बाद मुझे पुनः पत्नि बनाकर रखने की दबाव डालने लगी तब मै उसे पहने हुये टी शर्ट की उपर की ओर निकालते हुये चेहरा को टी शर्ट से पीछे की ओर से गांठ बाध दिया और उसके नाक मुह को दबाकर कुछ देर रखा जिसके बाद रेशमा जोशी बेहोश हो गई तब पहले से रखे अपने पास बोरा में भरकर कुछ ही दूरी पर स्थित नाला जिसमें पानी भरा था फेंक दिया हूँ। परेशान होकर रेशमा जोशी की हत्या करना स्वीकार किया।आरोपी के पास से पीड़िता का मोबाईल जप्त किया गया आरोपी को आज दिनांक 19.06.2021 को विविधत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।