CG News : चक्काजाम करने से रोका, तो भाजपा नेता ने तोड़ दिया सीएसपी का अंगूठा, पढ़िए क्या है पूरी खबर ....
भाजपा नेताओं ने सड़क की ख़राब स्थिति को लेकर भिलाई में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भाजपा नेता चक्काजाम करने वाले थे जिसे रोकने के लिए पुलिस टीम पहुंची हुई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बिच झूमाझटकी हो गई.




भिलाई। भाजपा नेताओं ने सड़क की ख़राब स्थिति को लेकर भिलाई में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में भाजपा नेता चक्काजाम करने वाले थे जिसे रोकने के लिए पुलिस टीम पहुंची हुई. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बिच झूमाझटकी हो गई. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता ने CSP आशीष बंछोर के अंगूठे को मरोड़ दिया. बताया जा रहा है कि, CSP का अंगूठा फ्रेक्चर हो गया है.
दुर्ग रायपुर नेशनल हाईवे पर सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ता नेहरू नगर चौक पर पहुंचे और गड्ढों पर भरे पानी में मछली पकड़कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की. तभी एक युवा भाजपा नेता ने छावनी सीएसपी आशीष बंछोर का हाथ इतना मरोड़ा कि उनका अंगूठा ही टूट गया. उन्होंने एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया। सीएसपी बंछोर का कहना है कि उनके अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ है। घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है, इसलिए वहीं पर एफआईआर दर्ज होगी। भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा का कहना है कि कुछ भाजपा नेताओं ने गलत तरीके से विरोध प्रदर्शन करके पुलिस के साथ गलत व्यवहार किया है। सुपेला थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।