CG करंट से 2 की मौत:कपड़े सुखाने गई महिला आई करंट की चपेट में, तड़पता देख नातिन बचाने पहुंच गई…फिर जो हुआ…दोनों की करंट से मौत…एक परिवार में दो लोगों की मौत से पसरा मातम…….

CG करंट से 2 की मौत:कपड़े सुखाने गई महिला आई करंट की चपेट में, तड़पता देख नातिन बचाने पहुंच गई…फिर जो हुआ…दोनों की करंट से मौत…एक परिवार में दो लोगों की मौत से पसरा मातम…….

 

महासमुंद 13 सितंबर 2021। कपड़ा सुखानें के दौरान बिजली तार की चपेट में आये नानी और नतनीन की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है, जो शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 की है। घर की मुखिया 45 वर्षीय उकिया बाई नेताम कपड़ा सुखा रही थी। इस दौरान घर में लगे मीटर के कटे हुये तार की चपेट में आ गई। नानी को तार से चिपका देख पास खड़ी नतनीन रीता बघेल दौड़ी और बचाने के चक्कर में खुद भी करेंट की चपेट में आ गई। इस हादसे में दोनों नानी और नतनीन की मौके पर ही तड़पकर मौत हो गई।

 

 

जानकारी के मुताबिक, शहर के वार्ड-30 में रहने वाली उकिया बाई नेताम (45 वर्ष) रोज की तरह ही घर में लगे हुए तार में कपड़े सुखाने गई थी। इस दौरान उस तार के बगल में लगे मीटर तार की चपेट में आ गई। पता चला है कि मीटर का तार कटा हुआ। जिसके कारण उसमें करंट फैला हुआ था।

 

 

 

उकिया बाई नेताम को तड़पता देख उसकी नातिन रीता बघेल(24) भी उसे बचाने पहुंच गई, लेकिन वो भी करंट की चपेट में आ गई। घटना के बाद घरवालों ने जैसे ही दोनों की चीखने चिल्लनाने की आवज सुनी वो दौड़े-दौड़े वहां पहुंच गए। इसके बाद दोनों को लेकर अस्पताल ले जा गया गया।

 

 

जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शहर के सुबह-सुबह से रुक-रुक कर बारिश भी हो रही थी और तार कटा भी हुआ था। संभावना है कि इन दोनों ही वजह से तार में करंट फैला होगा। घटना के बाद से ही घर में मातम का माहौल है।