Bihar Land Mutation : बड़ी खबर! अब दाखिल खारिज को लेकर नया नियम लागू, अब कागजी नहीं ऑनलाइन होगा काम...

Bihar Land Mutation: Big news! Now new rule regarding rejection of filing is implemented, now work will be done online instead of paper... Bihar Land Mutation : बड़ी खबर! अब दाखिल खारिज को लेकर नया नियम लागू, अब कागजी नहीं ऑनलाइन होगा काम...

Bihar Land Mutation : बड़ी खबर! अब दाखिल खारिज को लेकर नया नियम लागू, अब कागजी नहीं ऑनलाइन होगा काम...
Bihar Land Mutation : बड़ी खबर! अब दाखिल खारिज को लेकर नया नियम लागू, अब कागजी नहीं ऑनलाइन होगा काम...

Bihar Land Mutation :

 

नया भारत डेस्क : बिहार के सभी 4.2 करोड़ जमाबंदियों में नाम परिवर्तन सहित किसी भी तरह के बदलाव की सूचना एसएमएस (संदेश) के माध्यम से भू-स्वामी के मोबाइल पर आ आएगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने शुक्रवार को इसके लिए नई अलर्ट सेवा शुरू की है। आम रैयतों को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करना होगा। वर्तमान में इस सेवा के तहत दाखिल-खारिज व परिमार्जन के माध्यम से किए गए बदलाव या नामांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ होने और प्रक्रिया पूर्ण होने से संबंधित सूचना पंजीकृत रैयत को दी जाएगी। (Bihar Land Mutation)

भविष्य में इस सेवा के तहत एलपीसी, लगान, राजस्व न्यायालय में दायर वाद से संबंधित सूचना भी दी जाएगी। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने शास्त्रत्त्ीनगर स्थित सर्वे भवन में जिला अपर समाहर्ताओं की मासिक बैठक में अलर्ट सेवा को लॉन्च किया। इसके अतिरिक्त दो अन्य ऑनलाइन सेवा एप भी लॉन्च किए गए। (Bihar Land Mutation)

इनमें दाखिल-खारिज पुनरीक्षण वाद व जमाबंदी रद्दीकरण वाद ऑनलाइन दाखिल करने की सुविधा और दाखिल-खारिज वाद के विरुद्ध ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने की सुविधा शामिल है। बैठक के बाद मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एसएमएस अलर्ट सेवा के शुरू होने से विदेश में रहने वाले रैयत भी मैसेज मिलने पर तुरंत अलर्ट हो जाएंगे और वह अपनी आपत्ति दाखिल कर सकते हैं। (Bihar Land Mutation)

वाद ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे अबतक दाखिल-खारिज पुनरीक्षण वाद तथा जमाबंदी रद्दीकरण वाद अपर समाहर्ता के न्यायालय में ऑफलाइन दाखिल किया जाता था। नई सुविधा के तहत अब वाद ऑनलाइन भी दर्ज करा सकेंगे। आम रैयत अब दाखिल-खारिज पुनरीक्षण वाद तथा जमाबंदी रद्दकरण वाद घर बैठे दाखिल कर सकते हैं। (Bihar Land Mutation)