Bigger Eyes Makeup: अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो इन बिग आई मेकअप टिप्स को करें फॉलो, जानें इनके इस्तेमाल का तरीका....

Sukanya Samriddhi Yojana SSY: Big news! Big changes in Sukanya Samriddhi Yojana! Know these things before investing, otherwise you will have to bear heavy losses. Bigger Eyes Makeup: अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो इन बिग आई मेकअप टिप्स को करें फॉलो, जानें इनके इस्तेमाल का तरीका....

Bigger Eyes Makeup: अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो इन बिग आई मेकअप टिप्स को करें फॉलो, जानें इनके इस्तेमाल का तरीका....
Bigger Eyes Makeup: अगर आपकी आंखें बड़ी हैं तो इन बिग आई मेकअप टिप्स को करें फॉलो, जानें इनके इस्तेमाल का तरीका....

Bigger Eyes Makeup :

 

नया भारत डेस्क : हर किसी को बड़ी और सुंदर आंखें पसन्द आती हैं. हर किसी को लगता हैं मेरी आँखें कैसे बड़ी ही पाएंगी तो आई मेकअप की मदद से उन्‍हें बड़ी और ज्यादा सुंदर बनाया जा सकता है. आंखें दिल का हाल बयां करती हैं। यह बात सच है। आंखों की खूबसूरती को बयां करने के लिए कई गाने भी बन चुके हैं। सभी की आंखों का साइज अलग-अलग होता है। ऐसे में आपको इसी अनुसार मेकअप भी करना चाहिए। मेकअप करते वक्त थोड़ी सी भी लापरवाही लुक्स को बिगाड़ देती है। (Bigger Eyes Makeup)

खासतौर जब आप आंखों पर मेकअप करने की सोच रहीं हों तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। क्या आपकी भी आंखें बड़ी हैं? बड़ी आंखों पर लाइनर, मस्कारा और आईशैडो लगाने का भी एक तरीका होता है। आपको पता होना चाहिए कि कौन से शेड आपकी आंखों को और सुंदर बनाएंगे । आज इस आर्टिकल में हम आपको बिग आईज के लिए मेकअप टिप्स बताएंगे। (Bigger Eyes Makeup)

आईब्रो पर दें ध्यान

यह बात हम सभी जानते हैं कि आईब्रो के कारण हमारी खूबसूरती प्रभावित होती है। इसलिए खासतौर पर जब आपकी आंखें बड़ी हैं तो आपको शेप पर ध्यान देना चाहिए। आइब्रो की शेप ज्यादा पतली और मोटी नहीं होनी चाहिए। इससे आपका आई मेकअप खराब लगेगा। (Bigger Eyes Makeup)

पलकें

बड़ी आंखों पर लंबी पलकें अच्छी लगती हैं, लेकिन अगर आपकी पलकें छोटी हैं तो निराश न हो। आप मस्कारा की मदद से लंबी लैशेज पा सकती हैं। एक आम गलती जो हम सभी करते हैं कि मस्कारा लगाने से पहले ब्रश को साफ नहीं करते हैं। कई बार ब्रश के कारण भी लैशेज बेहद बेकार नजर आती हैं। मस्कारा को ऊपर की ओर लगाएं। आपको आईलैश कर्लर खरीदना चाहिए। (Bigger Eyes Makeup)

डार्क शेड्स आईशैडो

बड़ी आंखों पर मेकअप करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। आईशैडो के कलर्स भी मायने रखते हैं। अगर आपकी बड़ी हैं तो लाइट शेड्स का इस्तेमाल न करें। बोल्ड आई मेकअप करें। बड़ी आंखों के लिए डार्क आई शैडो का इस्तेमाल करें।

डार्क ब्राउन शेड चुनें। इसे चॉकलेट और ब्लैक कलर के साथ ब्लेंड करें, लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि दोनों शैडो का कितना इस्तेमाल करना है। ज्यादा ऊपर तक आई शैडो न लगाएं। ऐसा करने से आपकी आंखें पांडा जैसी लगेंगी। (Bigger Eyes Makeup)