BIG ब्रेकिंग : कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान,सोनिया, राहुल समेत डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का भी नाम शामिल, देखें लिस्ट…
कांग्रेस ने अगले लोकसभा चुनाव और उससे पहले कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में सोमवार (4 सितंबर) को कांग्रेस ने अपनी चुनाव समिति की घोषणा की है. जिसमें 16 नेताओं के नाम शामिल हैं.




Congress announces Central Election Committee
नया भारत डेस्क : कांग्रेस ने अगले लोकसभा चुनाव और उससे पहले कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में सोमवार (4 सितंबर) को कांग्रेस ने अपनी चुनाव समिति की घोषणा की है. जिसमें 16 नेताओं के नाम शामिल हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के अलावा इस समिति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अम्बिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, टी एस सिंह देव, के जे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम और के सी वेणुगोपाल शामिल हैं.