CG BIG न्यूज : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, बीजेपी नेता श्याम तांडी सैकड़ों कार्यकताओं के साथ करेंगे कांग्रेस में प्रवेश, ये दिलाएंगे सदस्यता.....
कुछ दिनों बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस बीच महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा से बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा पूर्व विधायक प्रत्याशी श्याम तांडी ने अपने सैकड़ों कार्यकताओं के साथ कांग्रेस में प्रवेश करने वाले हैं।




पिथौरा। कुछ दिनों बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस बीच महासमुंद जिले के सरायपाली विधानसभा से बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा पूर्व विधायक प्रत्याशी श्याम तांडी ने अपने सैकड़ों कार्यकताओं के साथ कांग्रेस में प्रवेश करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे श्याम तांडी ने अमित शाह के सरायपाली दौरे से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। श्याम तांडी सैकड़ों कार्यकताओं के साथ आज रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस प्रवेश करेंगे।
बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जिसमें सरला कोसरिया को सरायपाली विधानसभा से टिकट दिया गया है। वहीं गांडा समाज को टिकट नहीं देने से नाराज होकर श्याम तांडी कुछ दिन पहले भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दे चुके हैं। श्याम तांडी के कांग्रेस प्रवेश करने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकता है। वह 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ चुके हैं।