बरियों पुलिस की बड़ी कार्यवाही 3 टन अवैध कोयला सहित ट्रैक्टर जप्त .. अभी भी बड़े कोल माफिल पुलिस गिरफ्त से बाहर

बरियों पुलिस की बड़ी कार्यवाही 3 टन अवैध कोयला सहित ट्रैक्टर जप्त .. अभी भी बड़े कोल माफिल पुलिस गिरफ्त से बाहर
बरियों पुलिस की बड़ी कार्यवाही 3 टन अवैध कोयला सहित ट्रैक्टर जप्त .. अभी भी बड़े कोल माफिल पुलिस गिरफ्त से बाहर

बलरामपुर - बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस ने बीती रात गस्त के दौरान चाची मोड़ के पास एक ट्रैक्टर में तीन टन अवैध कोयला सहित ट्रैक्टर जब्त किया ..., जप्त  कोयले की  अनुमानित लागत 21 हजार व ट्रैक्टर का 3 लाख रुपए आंकी है..।  अभी भी बड़े कोल माफिया पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।

वही राजपुर पुलिस ने भी एक पिकअप अवैध कोयला जब्त कर आरोपी की तलाश में जुटी हैं।
बरियों चौकी प्रभारी अमित सिंह बघेल ने बताया कि बीती रात खड़गंवा से ट्रैक्टर में लोड़ कर 3 टन अवैध कोयला बरियों क्षेत्र में खपाने के उद्देश्य से खड़गांव निवासी शंभू चौधरी पिता गोकुल चौधरी साथ में एक सहयोगी के साथ लाया जा रहा था । पुलिस ने गस्त के दौरान चाची मोड़ के पास ट्रैक्टर को रुकवा कर वाहन चालक वह मालिक शंभू चौधरी से कोयला संबंधित दस्तावेज की मांग की मगर चालक ने किसी प्रकार की दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया  फिर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक शंभू चौधरी व उसके सहयोगी के विरुद्ध धारा 41(1)4, 379 पंजीबद्ध कर आरोपीयो का तलाश किया जा रहा है ।