बड़ा हादसा 20 की मौत: गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा...20 लोगों की नदी में डूबने से मौत...
Ganesh Immersion: महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान हुई अलग-अलग घटनाओं में 20 लोगों मौत हो गई. इनमें से 14 लोगों की मौत डूबने से हुई. महाराष्ट्र पुलिस ने ये जानकारी दी. 31 अगस्त से शुरू हुआ 10 दिवसीय गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) शुक्रवार को समाप्त हो गया है.




Big accident 20 killed: Major accident during Ganesh immersion
Ganesh Immersion: महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान हुई अलग-अलग घटनाओं में 20 लोगों मौत हो गई. इनमें से 14 लोगों की मौत डूबने से हुई. महाराष्ट्र पुलिस ने ये जानकारी दी. 31 अगस्त से शुरू हुआ 10 दिवसीय गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) शुक्रवार को समाप्त हो गया है. अधिकारी ने बताया कि वर्धा जिले के सवांगी में तीन लोग डूब गए, जबकि एक व्यक्ति देवली में डूब गया.
उन्होंने बताया कि यवतमाल जिले में मूर्ति विसर्जन के लिए गए दो व्यक्ति तालाब में डूब गए. उन्होंने कहा कि अहमदनगर जिले के सुपा और बेलवंडी में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. वहीं उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में दो अन्य लोगों की मौत हो गई.
कहां-कहां हुए हादसे?
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुणे के ग्रामीण हिस्से, धुले, सतारा और सोलापुर शहर में एक-एक की मौत हुई है. इसके अलावा नागपुर शहर के सक्करदरा इलाके में गणेश विसर्जन के दौरान सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. ठाणे में तेज बारिश के बीच कोलबाद इलाके में एक गणेश पंडाल पर पेड़ गिरने से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना शुक्रवार रात की थी. अधिकारी ने कहा कि जब भगवान गणेश की मूर्ति के विसर्जन के दौरान आरती चल रही थी तो एक विशाल पेड़ पंडाल पर गिर गया. इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.