भारत रत्न श्रदेय अटल बिहारी बाजपेयी की पांचवी पुण्यतिथि पे भारतीय जनता पार्टी लखनपुर मंडल द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया
Bhartiya Janata Party Lakhanpur Mandal paid tribute on the fifth death anniversary of Bharat Ratna revered Atal Bihari Vajpayee




लखनपुर - भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी जी की पांचवी पुण्यतिथि 16 अगस्त 2023 दिन बुधवार को लखनपुर गुदरी चौक हनुमान मंदिर के पास मनाया गया जिसमे सभी कार्यकर्ता एंव पदाधिकारियों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया सभी ने मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प से श्रद्धांजलि दिया भारत माता की जय अटल बिहारी बाजपेयी अमर रहे के नारे से पूरा चौक गूंज उठा अटल बिहारी बाजपेयी की कविता भी सुनी गई
और साथ में पूरे देश के विकास में उनके बहुमूल्य योगदान को याद किया गया अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म 1924 में हुआ और उन्होंने प्रधानमंत्री 16 मई 1996 से 01 जून 1996 एवं 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक देश की सेवा की 16 अगस्त 2018 को उनका स्वर्गवास हो गया उनके निस्वार्थ भाव को सभी सलाम करते हैं भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू & राजेश अग्रवाल के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में - नगर पंचायत लखनपुर उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे , सुभाष अग्रवाल , दिनेश गुप्ता राजेंद्र जैसवाल , मंडल महामंत्री सतनारायण साहू , मदन राजवाड़े , यतेंद्र पांडे , दिनेश बारी , महेश्वर राजवाड़े सौरभ अग्रवाल , नसरत अली , शमशेर आलम , महमूद खान , शमीम खान , हसीम खान , तकलीक अली , सचिन अग्रवाल , राजकुमार सोनवानी , अभिमन्यु राम कृष्णा राजवाड़े ,भुइया राजकुमार , विजय सिंह, माखन सिंह एवं भरी संख्या में कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे