भानूप्रतापपुर उपचुनाव ब्रेकिंग: कांग्रेस ने प्रत्याशी का किया ऐलान... कांग्रेस ने इनपर जताया भरोसा...जानिए किन्हें दिया टिकट...देखें कांग्रेस से जारी आदेश.....
कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्यासी के नाम का एलान कर दिया है। सावित्री मंडावी के नाम पर कांग्रेस ने अंतिम मोहर लगाई है। Bhanupratappur by-election breaking: Congress announced the candidate... Congress expressed confidence in him.




Bhanupratappur by-election breaking: Congress announced the candidate... Congress expressed confidence in him
रायपुर। कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्यासी के नाम का एलान कर दिया है। सावित्री मंडावी के नाम पर कांग्रेस ने अंतिम मोहर लगाई है। इससे पहले दिवंगत मनोज कुमार मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही मंडावी के इस्तीफे से साफ हो गया था कि कांग्रेस उन्हें भानुप्रतापपुर सीट से उम्मीदवार बनाएगी। इसकी आधिकारिक घोषणा कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद आज किया गया।