*विवाह पंचमी के दिन राम मंदिरों में भब्य आयोजन ....*
संदीप दुबे




संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - क्षेत्र के बड़सरा स्थित श्री राम मंदिर व सुबोध अंजनी सिन्हा के निवास पर श्री राम सीता विवाह का आयोजन संपन्न हो रहा है उपरोक्त दोनों जगहों पर भारी संख्या मे धर्मप्रेमी उपस्थित हैं ।
*बासुरी वादक ने मोह लिया सब का मन :-* उक्त आयोजन मे सुबोध सिन्हा के निवास पर बासुरी वादक बड़सरा पतेरापारा निवासी राम प्रकाश साहू ने अपने बासुरी के धुन से सब का मन मोह लिया ।
*हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो रहा है श्री राम सीता का विवाह :-* क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के साथ बड़सरा मे भी श्री राम सीता का विवाहोत्सव संपन्न हो रहा है
*विवाह पंचमी मे भक्तिमय हो गया पुरा गाँव :-* आपको बता दें कि बड़सरा गाँव मे समय समय पर भक्तिमय धार्मिक आयोजन होते रहते है इसी कड़ी मे आज विवाह पंचमी के अवसर पर भी पुरा गाँव भक्तिमय हो गया है ।
*श्री राम - सीता की निकली अदभुत झाकी :-* बड़सरा स्थित श्री राम मंदिर मे श्री राम - सीता के विवाह की अदभुत झाकी निकली ।
वही भक्तों ने भगवान की आरती कर चढ़ावा चढ़ाया ।
*भण्डारे की भी की गई है व्यवस्था :-* उक्त आयोजन के दौरान आयोजकों के द्वारा भण्डारे की भी व्यवस्था की गई है जहा उपस्थित भक्त जनों को भोजन भी कराया जायेगा ।
इस दौरान श्री राम मंदिर बड़सरा के व्यवस्थापक रामबिलास जायसवाल व सुबोध सिन्हा ने बताया की हमारे द्वारा सभी धार्मिक पर्व पर विशेष आयोजन किया जाता है जिसमे भारी संख्या मे बड़सरा , बसकर , करौन्दामुड़ा सहित क्षेत्र के ग्रामीण शामिल होते है उनके लिऐ भोग - प्रसाद की भी
व्यवस्था की जाती है ।
*महिलाओं मे दिखा उत्साह :-* क्षेत्रवासियों मे पुरुष सहित महिलाओं मे इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा गया
उक्त धार्मिक आयोजन मे सैकडों की संख्या मे क्षेत्रवासी शामिल रहे ।