CG - सब इंस्पेक्टर का निधन : सब इंस्पेक्टर की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम, पुलिस महकमें में शोक की लहर….
जिले से सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर सामने आई है। सब इंस्पेक्टर की मौत की स्पष्ट वजह अब तक सामने नहीं आ पायी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।




कोरिया। जिले से सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर सामने आई है। सब इंस्पेक्टर की मौत की स्पष्ट वजह अब तक सामने नहीं आ पायी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी। जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर में सब इंस्पेक्टर धनुराम चंद्रवंशी पोस्टेड थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।
परिजनों के मुताबिक सब इंस्पेक्टर को पूर्व से ब्लड प्रेशर की समस्या थी। लेकिन उनकी तबीयत कैसे बिगड़ी, इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोरिया पुलिस ने ससम्मान शव को जिला राजनांदगांव भेजवाया है। जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर धनुराम मूल रूप से राजनांदगांव के रहने वाले थे।