CG- चोर की बातें सुन अफसरों ने लगाए ठहाके VIDEO: 'चोरी करके अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ, इसलिए गरीबों में बांट दी चोरी की रकम, कंबल और खाना दिया', जवाब सुनकर हंसने लगे SP, देखें पूछताछ का वीडियो......

सोशल मीडिया में चोरों के कबूलनामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सुपेला, वैशाली नगर, स्मृतिनगर क्षेत्र के सुने मकानों में घटित नकबजनी के मामलों का खुलासा हुआ। 07 आरोपियों सहित 1 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है। एक चोर ने बताया कि ढाई लाख की चोरी में उसको दस हजार रुपये मिले थे। पहले चोरी करने में अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ। इस पर चोरी की रकम गाय, कुत्तों और सड़क किनारे बैठे गरीबों को कंबल व खाने में खर्च कर दी। चोर का ये जवाब सुनकर पुलिस अधिकारी हंस पड़े।

CG- चोर की बातें सुन अफसरों ने लगाए ठहाके VIDEO: 'चोरी करके अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ, इसलिए गरीबों में बांट दी चोरी की रकम, कंबल और खाना दिया', जवाब सुनकर हंसने लगे SP, देखें पूछताछ का वीडियो......
CG- चोर की बातें सुन अफसरों ने लगाए ठहाके VIDEO: 'चोरी करके अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ, इसलिए गरीबों में बांट दी चोरी की रकम, कंबल और खाना दिया', जवाब सुनकर हंसने लगे SP, देखें पूछताछ का वीडियो......

Chhattisgarh thief interrogate Unique Video

दुर्ग। सोशल मीडिया में चोरों के कबूलनामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सुपेला, वैशाली नगर, स्मृतिनगर क्षेत्र के सुने मकानों में घटित नकबजनी के मामलों का खुलासा हुआ। 07 आरोपियों सहित 1 विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है। एक चोर ने बताया कि ढाई लाख की चोरी में उसको दस हजार रुपये मिले थे। पहले चोरी करने में अच्छा लगा लेकिन बाद में पछतावा हुआ। इस पर चोरी की रकम गाय, कुत्तों और सड़क किनारे बैठे गरीबों को कंबल व खाने में खर्च कर दी। चोर का ये जवाब सुनकर पुलिस अधिकारी हंस पड़े।

चोरी के खुलासे के दौरान एसपी ने सभी से पूछताछ की। इसमें आरोपियों ने बेबाकी और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। दानवीर चोर की बातें सुनकर एसपी व अन्य पुलिसवाले हैरान रह गए। सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान हुई। घटना के पहले घूम-घूम कर घटना स्थल की रेकी करते थे। सोने-चांदी के जेवरातों को परिचीतों के माध्यम से सोना गलाई वालो को बेचा था। आरोपियों व सोना गलाई वाले से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया है। देखें वीडियो.....

जिले मेें लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओ में पुलिस टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे विषेष सूत्र भी लगाये गये थे एवं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया, अवलोकन के दौरान 03 संदेहियों के फूटेज प्राप्त हुए थे, प्राप्त फूटेज के आधार पर सोषल मीडिया के माध्यम से विभिन्न व्हाट्सप ग्रुप में पतासाजी हेतु फूटेज वायरल किये गये थे।

जिसके परिणाम स्वरूप विषेष सूत्रों के माध्यम से आरोपियों की पहचान सुपेला इंद्रा नगर निवासी शाहिल खान, तुकेष्वर ठाकुर एवं 01 नाबालिग लड़के के रूप में सुनिष्चित हुई। टीम द्वारा आरोपियों सतत् निगरानी करते हुये सुपेला क्षेत्र में उनकी उपस्थिति के आधार पर घेराबंदी कर उक्त तीनो को पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ करने पर गुमराह करता रहा किंतु सघन एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर घटना के संबंध में अपने दोस्त गुलाम खान एवं महेष यादव के साथ पांचो मिलकर सुपेला, वैषाली नगर एवं स्मृति नगर क्षेत्र के 04 सुने मकानों में अलग-अलग समय पर रेकी करके नकबजनी की घटना को अंजाम करना स्वीकार किये। 

पकड़े गये उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ करने पर प्रकरण में चोरी गई मषरूका को बाजार अतरीया खैरागढ़ निवासी धर्मेंद्र वर्मा के माध्यम से सालेखुर्द धमधा निवासी गैंदराम जंघेल को बेचना स्वीकार किये, जिससे आरोपियों के बताये अनुसार धर्मेंद्र वर्मा व गैंदराम जंघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर धर्मेंद्र वर्मा के द्वारा आरोपियो के द्वारा लाये गये सोने-चांदी के जेवरातों को अपने रिष्तेदार ज्वेलरी शॉप में काम करने वाले गैंदराम जंघेल के परिचीत सोना गलाई का काम करने वाले मानस जेना के पास बिकवाना बताये जिससे मानस जेना के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया साथ ही कुछ जेवरात आरोपियों के द्वारा छिपाकर रखे गये स्थानों से उनकी निषानदेही पर बरामद कर जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला, वैषाली नगर एवं चौकी स्मृति नगर से की जा रही है। देखें पूरा वीडियो.....

 

जिले मेें लगातार घटित हो रही नकबजनी की घटनाओं को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव के द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेचा, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्विकी के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, थाना प्रभारी वैषाली नगर निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी एवं चौकी स्मृति नगर प्रभारी उप निरीक्षक युवराज देषमुख के नेतृत्व मंे ए.सी.सी.यू एवं थानों की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।