*भैयाथान बाजार गली में घर के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर युवक ने किया आत्महत्या...*

संदीप दुबे

*भैयाथान बाजार गली में घर के अंदर साड़ी का फंदा बनाकर युवक ने किया आत्महत्या...*


संदीप दुबे

भैयाथान  -   भैयाथान बाजार गली वार्ड क्रमांक 7 में आज सुबह एक युवक की घर मे ही फांसी से लटकी  लाश मिली। मृतक के परिजनों ने बताया की शाम को युवक काम करने के बाद घर आया और अपने रुम में चला गया सुबह होने पर जब काफी समय से दरवाजा नहीं खुला तो घरवाले दरवाजा खोलवाने लगे लेकिन काफी समय तक अंदर से कोई आवाज नही आई ना ही कोई हलचल हुई इस पर आशंका व्यक्त करते हुए घरवाले उपर के छप्पर को हटा कर जब अंदर का नज़ारा देखे तो सब के होश उड़ गए क्योंकि रूम के अंदर  युवक की लाश फांसी से लटकी हुई दिखी। आनन फानन  में परिजनों ने थाना झिलमिली को सूचना दिए मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने मृतक के बॉडी को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । पुलिस द्वारा बताया गया की प्रथम दृष्टी में मामला आत्महत्या का लग रहा बाकी जाँच की जा रही है । मृतक का नाम दिलीप सिंह उम्र 20 वर्ष पिता शिव लाल सिंह भैयाथान का बताया जा रहा है ।