*रासेयो इकाई कन्या अघिना के अभिमुखीकरण में पँहुचे राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह ...*

संदीप दुबे

*रासेयो इकाई कन्या अघिना के अभिमुखीकरण में पँहुचे राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह ...*
*रासेयो इकाई कन्या अघिना के अभिमुखीकरण में पँहुचे राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह ...*

 

संदीप दुबे

भैयाथान  -  भारत सरकार राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अघिना, सलका विकासखंड -भैयाथान,जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) का अभिमुखीकरण कार्यक्रम राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी एवं पदेन उप सचिव उच्च शिक्षा  विभाग छत्तीसगढ़ डॉ समरेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा, अम्बिकापुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनिल सिन्हा की अध्यक्षता में दिनांक 07/09/21 को संपन्न हुआ। 
 मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय के करकमलों से विद्यादायिनी मां सरस्वती एवं सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई।अभिमुखीकरण के दौरान डॉ समरेन्द्र सिंह ने एन एस एस के उद्देश्यों,मानवीय मूल्यों और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।उन्होंनें शिक्षक, डॉक्टर,इंजीनियर तथा प्रशासनिक पदों पर जाने के साथ-साथ एक अच्छी बेटी,पत्नी, बहन  ,बहूं और मां बनकर परिवार,समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कही।
डा अनिल सिन्हा सर ने एन एस एस को समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम बताया, जिससे युवा मानवीय संवेदनाओं से युक्त होकर समाज हित में कार्य करते हैं।उन्होंने रासेयो इकाई के कार्यों की प्रशंसा करते हुए निरंतर सक्रिय होकर काम करने की सीख दी।इस अवसर पर विद्यालय के राज्यपाल अवार्डी व्याख्याता श्री गोवर्धन सिंह को कार्यक्रम के मुख्यातिथि एवं अध्यक्ष एवं प्राचार्य महोदय के हाथों शाल, श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। छात्राओं ने पोस्टर,पोषण थाल प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम संचालन कार्यक्रम अधिकारी रीता गिरी एवं स्वयंसविका रीतु देवांगन, प्रियंका राजवाड़े ने किया। प्राचार्य आर पी कश्यप ने आभार व्यक्त किया।अभिमुखीकरण कार्यक्रम में अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति से स्वयंसेविकाएं एवं समस्त विद्यालय परिवार अभिभूत हुआ।