4 दिन से पूरा गांव अंधेरे में जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने लिया संज्ञान .. जल्द लगेगा ट्रांसफार्मर

संदीप दुबे✍️✍️✍️

4 दिन से पूरा गांव अंधेरे में जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने लिया संज्ञान .. जल्द लगेगा ट्रांसफार्मर
4 दिन से पूरा गांव अंधेरे में जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने लिया संज्ञान .. जल्द लगेगा ट्रांसफार्मर


Nayabharat 
संदीप दुबे✍️✍️✍️

4 दिन से अंधेरा में रह रहे अधीनापुर के महादेवपारा के ग्रामीण जनपद सदस्य ने लिया संज्ञान...

भैयाथान  -  जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत अधीनापुर के ग्रामीण बिगत चार दिन से अंधेरे में रहने को मजबूर है ।  बिगत 4दीन से बरसात के मौसम जहां रात में साँप बिछी का डर बना रहता है फिर भी ग्रामीण मजबूरीवश अंधेरा में रहने को विवश है लेकिन जैसे ही इस विषय को जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह को पता चला तत्काल उन्होंने ग्रामीणों के बीच जाकर उनका हाल जाना वहीं इस विषय में विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर नया ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए कहा । विभाग के द्वारा जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की बात कही।