CG: 12 साल के नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य, अपने घर ले जाकर की घिनौनी हरकत
CG news, Unnatural act with a 12 year old minor, he took her to his house and did disgusting act




दुर्ग-भिलाई। नाबालिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बहला फुसला कर अपने घर ले जाकर कृत्य किया था। सुपेला थाना क्षेत्र का मामला है।
सुपेला क्षेत्र का रहने वाला प्रार्थी अपने नाबालिग बालक उम्र 12 वर्ष के साथ थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मराठी मोहल्ला सुपेला का रहने वाला मयुरेश मेश्राम द्वारा नाबालिग बालक को बहला फुसलाकर प्रार्थी के बिना जानकारी के अपने घर ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा नाबालिक बालक/बालिकाओं के उपर घटित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्राप्त है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी मयुरेश मेश्राम को घेराबंदी कर मराठी मोहल्ला सुपेला से पकड़ा गया।
आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी मयुरेश मेश्राम पिता नंद कुमार मेश्राम उम्र 33 साल निवासी मराठी मोहल्ला सुपेला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि दिनेश सिंह का विशेष योगदान रहा।