भाजपा में बड़ा उलटफेर मार्तण्ड , राजेश , के साथ हटे सुभाष ... अमन, आशीष , गिरीश को मिली नई जिम्मेदारी ...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

भाजपा में बड़ा उलटफेर  मार्तण्ड , राजेश , के साथ हटे सुभाष ... अमन, आशीष , गिरीश को मिली नई जिम्मेदारी ...
भाजपा में बड़ा उलटफेर मार्तण्ड , राजेश , के साथ हटे सुभाष ... अमन, आशीष , गिरीश को मिली नई जिम्मेदारी ...

Nayabharat 

 

 

सुरजपुर / भैयाथान   (हो स) -     जिलाध्यक्ष का पदभार संभालते ही श्री राजबाड़े ने आनन फानन में कार्यकारिणी घोषित करते हुए जिले के कई मंडल अध्यक्षों को हटा दिया गया । हटने वालों में भैयाथान मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू को हटाकर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह को जिम्मेदारी दे दी गयी है उनका मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर उनके समर्थकों के साथ साथ विरोधियों में भी हर्ष ब्याप्त है ।ओड़गी मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी तो हटाकर युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह को मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी ढ़ी गयी है और उन्हें आज से ही पदभार लेने की बात कही । वहिं भटगांव मंडल अध्यक्ष सुभाष राजबाड़े को हटाकर गिरीश गुप्ता को मंडल अध्यक्ष बना दिया गया है । श्री गुप्ता अपने निवास पर खूब मिठाई बांट रहे हैं तथा आज शाम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है ।