फेमस एक्टर का निधन: क्रिकेट खेलते समय हुआ बड़ा हादसा... 'भाभीजी घर पर हैं' के 'मलखान' का निधन... टीवी इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका....

Bhabhiji Ghar Par Hai, Famous Actor Malkhan Deepesh Bhan Passes Away Deepesh Bhan Death: 'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का क्रिकेट खेलते वक्त निधन हो गया. सुबह क्रिकेट खेलते वक्त गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया. अभिनेता दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. दीपेश पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर है' में मलखान सिंह के किरदार में नजर आते थे. वह लंबे समय से इस सीरियल से जुड़े हुए थे. 

फेमस एक्टर का निधन: क्रिकेट खेलते समय हुआ बड़ा हादसा... 'भाभीजी घर पर हैं' के 'मलखान' का निधन... टीवी इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका....
फेमस एक्टर का निधन: क्रिकेट खेलते समय हुआ बड़ा हादसा... 'भाभीजी घर पर हैं' के 'मलखान' का निधन... टीवी इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका....

Bhabhiji Ghar Par Hai, Famous Actor Malkhan Deepesh Bhan Passes Away

 

Deepesh Bhan Death: 'भाबीजी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान का क्रिकेट खेलते वक्त निधन हो गया. सुबह क्रिकेट खेलते वक्त गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया. अभिनेता दीपेश भान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. दीपेश पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर है' में मलखान सिंह के किरदार में नजर आते थे. वह लंबे समय से इस सीरियल से जुड़े हुए थे. 

दीपेश अपने पीछे पत्नी और एक बच्चे को छोड़ गए हैं. उनकी शादी साल 2019 में दिल्ली में हुई थी. शो में दीपेश और माथुर दो दोस्त की भूमिका में थे और दोनों का काफी ज्यादा पटती भी थी. दीपेश टीवी की दुनिया से लंबे समय से जुड़े हुए थे. 'भाभीजी घर पर हैं' से पहले वह 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', 'भूतवाला', 'एफआईआर' समेत कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने आमिर खान के साथ भी काम किया है.

वह आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के विज्ञापन में नजर आए थे और उन्होंने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'फालतू उटपटांग चटपटी कहानी' में काम किया था. दीपेश भान के करीबी रहे एक्टर रोहिताशिव गौर इस खबर से सदमे में हैं. वह कहते हैं की वह एक हेल्दी लाइफ स्टाइल को मैंटेन करते थे. उनमें फिटनेस के प्रति ललक थी. मुझे नहीं पता कि मैं क्या महसूस कर रहा हूं. हम सभी इस समय उनके घर पर हैं. शो की पूरी टीम.