Benefits of Putting Oil in The Navel : सर्दी के मौसम रोज नाभि में डाले सिर्फ दो बूंद तेल, स्किन की कई समस्यायें होगी दूर, जाने इसके उपाय और लाभ...
Benefits of Putting Oil in The Navel: In winter season, put just two drops of oil in the navel every day, many skin problems will go away, know its remedies and benefits... Benefits of Putting Oil in The Navel : सर्दी के मौसम रोज नाभि में डाले सिर्फ दो बूंद तेल, स्किन की कई समस्यायें होगी दूर, जाने इसके उपाय और लाभ...




Benefits of Putting Oil in The Navel :
नया भारत डेस्क : लोग दिन ब दिन कई बीमारियों के चपेट में आते जा रहे हैं। जिसके बाद वही दुनियाभर की दवाइयों का सेवन किया जा रहा है। वहीं पुराने जमाने की बात करे तो बीमारियों से बचने के लिए लोग घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते थे। हमारे आयुर्वेद में ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल कर हम खुद को स्वस्थ और सेहतमंद रख सकते हैं। इन्हीं में से एक है नाभि में तेल डालना। इससे आपका शरीर कई बीमारियों से कोसों दूर रहता है। (Benefits of Putting Oil in The Navel)
दरअसल नाभि के पीछे पेकोटि नामक ग्रांथि पाई जाती है। नाभि शरीर की कई नसों से जुड़ी होती है इसलिए इससे आपके शरीर को पोषण मिलता है। जब आप नाभि में तेल डालते हैं तो पेकोटि ग्रंथि से झट से अवशोषित कर लेती है। जिसके बाद आप शरीरिक और मानसिक रूप से फिट रहते हैं। पुराने समय ही दादी-नानी आपको नाभि में तेल डालने की सलाह देती आई होंगी। ऐसे में आज हम आपको नाभि में सरसों और नीम के तेल के बेहतरीन लाभ बताने जा रहे हैं। (Benefits of Putting Oil in The Navel)