Termite In House: दीमक को जड़ से ख़त्म करें कुछ ही घंटो में सबसे आसान और अचूक उपाय...

Termite In House: Eliminate termites from the root, the easiest and surest way in a few hours... Termite In House: दीमक को जड़ से ख़त्म करें कुछ ही घंटो में सबसे आसान और अचूक उपाय...

Termite In House: दीमक को जड़ से ख़त्म करें कुछ ही घंटो में सबसे आसान और अचूक उपाय...
Termite In House: दीमक को जड़ से ख़त्म करें कुछ ही घंटो में सबसे आसान और अचूक उपाय...

Termite In House :

 

दीमक घर में होने वाली मुख्य समस्याओं में से एक हैं, जब तक हमें पता चलता है कि दीमक लगा है, तब तक काफी देर हो चुकी होती है। बारिश के मौसम में यह समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। दरअसल इस मौसम की हवा में बहुत नमी होती है जिसमें दीमक पैदा होना शुरू हो जाता है। लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ हैक्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

गीले गत्ते का करें इस्तेमाल

दीमक से छुटकारा पाने के लिए गीले गत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल गीले गत्ते में सेल्यूलोस होता है जो दीमक को बाहर निकालने में मदद कर सकता है। इस हैक को करने के लिए आपको बस दीमक वाली जगह पर कुछ देर के लिए गिला गत्ता लगाकर रखना है। इसके बाद कुछ ही देर में दीमक खुद ब खुद बाहर आ जाएंगे। जैसे ही आपको दीमक बाहर आता दिखे आप उसपर कीड़े की दवा का छिड़काव कर दें। इससे दीमक बिल्कुल खत्म हो जाएगा। (Termite In House)

एलोवेरा जेल

कई बार दीमक बहुत कम होती है। ऐसी सिचुएशन में आप एलोवेरा जेल की मदद ले सकते हैं। एलोवेरा जेल को दीमक वाले हिस्से पर लगा देने से धीरे-धीरे दीमक खत्म हो जाती है।

इन सभी हैक्स की मदद से आप आसानी से दीमक से छुटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा धूप में फर्नीचर रखने से भी दीमक का खात्मा किया जा सकता। (Termite In House)

लहसुन और नीम करें यूज 

6 से 8 लहसुन की कलियां छीलकर 1 कप पानी में डाल दें। इसके साथ-साथ नीम का तेल या कुछ पत्तियां भी पानी में मिला दें। इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालें और छिड़काव करें। दीमक को हटाने के लिए यह लिक्विड बहुत लाभदायक होता है। (Termite In House)

लकड़ी के फर्नीचर के लिए अपनाएं ये हैक्स

हर घर में यूज होने वाली लौंग की मदद से भी आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए 6 बूंद लौंग का तेल और एक कप पानी। इन दोनों चीजों को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डाल लें। इसके बाद दीमक पर इस लिक्विड को स्प्रे करें। इससे दीमक मर जाता है। हालांकि अगर दीमक ज्यादा हो तो आप इस स्प्रे को 3 से 4 दिन के लिए लगातार भी इस्तेमाल कर सकते हैं। (Termite In House)